बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अक्सर सुर्खियों में छाई रहती है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव देखी जाती है और अक्सर अपनी फोटो शेयर करती रहती है। इसी बीच सोनाक्षी सिन्हा कुछ मुश्किलों में फंस गई है। एक्ट्रेस पर धोखाधड़ी के एक मामले के चलते गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। यह मामला लगभग चार साल पुराना है।
आपको बता दें कि, यह मामला तब का है जब चार साल पहले दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में सोनाक्षी सिन्हा नहीं पहुंची थी। इसी मामले के चलते एक्ट्रेस के खिलाफ मुरादाबाद की एक अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। एक्ट्रेस को 25 अप्रैल को कोर्ट में पेश होना है। वहीं इस मामले में सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ फरवरी साल 2019 में एफआईआर दर्ज की गई थी। यह मुकदमा दर्ज होने के बाद एक्ट्रेस अपना बयान दर्ज कराने 14 अगस्त 2019 को मुरादाबाद भी गई थी और वहां के एक होटल में दो घंटे रुककर उन्होंने अपना बयान भी दर्ज करवाया था।
वहीं शिकायतकर्ता द्वारा कहा गया था कि, उन्होंने इस इवेंट में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को बतौर चीफ गैस्ट आने के 37 लाख रुपए दिए थे। रकम लेने के बाद इवेंट में न आने चे चलते एक्ट्रेस पर मामला दर्ज हुआ।