/mayapuri/media/post_banners/7dcd91b7cc4dd76bb4a07147a934493c6671dda16fa3c8eaad804c6b8078041e.jpg)
अनन्या पांडे इस वक्त बॉलीवुड में अपना नाम बनाने की कोशिश कर रही हैं. उनकी प्रोफ़ेशनल लाइफ के साथ - साथ फैंस अनन्या की पर्सनल लाइफ में भी दिलचस्पी रखते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/469a71c3ec68958e58ff5c29ff74d00f38db03ee8557496c391f76e35b20fa74.jpg)
अनन्या पांडे की लव लाइफ की बात करें तो सूत्रों के मुताबिक़ वो शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर को डेट कर रही थीं. खबरों की मानें तो दोनों ने करीब 3 साल तक एक दूसरे को डेट किया. दोनों ने अपने रिश्ते को छुपा कर रखा हुआ था. लेकिन जल्द ही दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. ईशान और अनन्या अचानक अलग क्यों हुए इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन उनके ब्रेकअप की खबर सुनकर उनके फैंस काफ़ी दुखी हो गए थे.
/mayapuri/media/post_attachments/6fbd546ac2aaf869580fd65f23a51abd7cc0c06054dd160da4873ebe9bbcf512.jpg)
अब लगता है की अनन्या की ज़िंदगी में कोई और आ चुका है. खबरों की मानें तो अब अनन्या हैंडसम हंक आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं. एक क्लोज़ सोर्स ने ये रिवील किया कि अनन्या और आदित्य ने अपना रिश्ता छिपा कर रखा हुआ है. वैसे अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी. अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की डेटिंग की न्यूज़ सुन कर फैंस भी हैरान हैं क्योंकि अभी तक किसी को इस बात की भनक तक नही थी.
/mayapuri/media/post_attachments/296cf2d5f9fc5ddb949ab753b3c317df152ad33120f8cd9ca1beaca95c9b9dc4.jpg)
वर्क फ्रंट की बात करे तो अनन्या जल्द ही विजय देवराकोंडा के साथ फिल्म 'लाइगर' में नज़र आने वाली हैं. ये फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी।
सृष्टी आनंद
/mayapuri/media/post_attachments/36829135855ba362e9b0c2deab13a7b22316f1a3def27d6d6b295b2b1a3b7f5c.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)