अंतरष्ट्रीय महिला दिवस पर 'वो तो है अलबेला' शो की अभिनेत्री हिबा नवाब ने महिलाओं को दिया डटकर खड़े रहने का सन्देश By Mayapuri Desk 07 Mar 2022 in गपशप New Update Follow Us शेयर स्टार भारत हमेशा से अपने शोज के जरिए महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देता रहा है। ऐसे में उनकी महिला कलाकार भी समाज को सही राह दिखाने की राह पर कभी पीछे नहीं हटतीं। टीवी के चर्चित निर्माता राजन शाही के शहीर शेख स्टारर अपकमिंग शो 'वो तो है अलबेला' की सयुरी शर्मा यानी अभिनेत्री हिबा नवाब ने भी महिलाओं को इस अंतरार्ष्ट्रीय महिला दिवस पर डटकर खड़े रहने और उनके पेरेंट्स को अपनी बेटियों का सहयोग करने और उनपर भरोसा दिखाने की अपील की ताकि वे आगे चलकर समाज में अपना प्रतिनिधित्व कर सकें। एक महिला होने के नाते समाज की अन्य महिलाओं को संदेश देते हुए हिबा नवाब बताती हैं, मेरा मानना है कि भले ही हम एक पुरुष प्रधान समाज में रह रहे हों लेकिन एक लड़की अगर कुछ ठान ले तो उसे जरूर हासिल कर सकती है। मैंने बहुत कम उम्र से अपना सफर शुरू किया था। मैं उत्तर प्रदेश के एक छोटे शहर बरेली से आती हूँ और एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हूँ ऐसे में एक लड़की के तौर पर मेरे लिए यह यात्रा बहुत कठिन थी, लेकिन यहाँ पेरेंट्स का रोल बहुत बड़ा होता है। मैं उन मम्मी-पापा को धन्यवाद कहना चाहूंगी जो हमेशा अपने बच्चों को सुरक्षित महसूस कराते हैं और उन सभी से कहना चाहूंगी कि वो अपनी बेटी पर भरोसा करके देखें। ऐसा करने पर आपको विश्वास नहीं होगा कि वो जादू कर सकती हैं पर हाँ आप लोगों का सपोर्ट बहुत जरूरी है। मैं खुद को बहुत लकी मानती हूँ कि मेरे माता पिता ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया, जिसके चलते आज मैं आपके सामने हूँ। हिबा आगे बताती हैं, 'टीवी एक ऐसा मीडियम है जिसे महिला ओरिएंटेड प्लेटफार्म भी कहा जाता है ऐसे में हमारी जिम्मेदारी अधिक बढ़ जाती है क्योंकि हमारे द्वारा निभाए गए किरदार को हर आयु वर्ग के लोग देखते हैं। ऐसे में हमें देख लोग सीखते और फॉलो करते हैं। इसलिए ये हमारी फर्ज है कि हम अपने किरदार के जरिए हमेशा सही का साथ दें।' हिबा को 'वो तो है अलबेला' शो में सयूरी शर्मा के किरदार में देखने के लिए बने रहिए इस 14 मार्च से सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे केवल स्टार भारत पर! #International Women’s Day #Hiba Nawab #Woh To Hai Albela हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article