ओल्ड इज गोल्ड के तर्ज पर, ये गोल्डन स्टार्स लौट रहें हैं फिर एक बार धूम मचाने, रंग जमाने, कोरोना की ऐसी की तैसी

New Update
ओल्ड इज गोल्ड के तर्ज पर, ये गोल्डन स्टार्स लौट रहें हैं फिर एक बार  धूम मचाने, रंग जमाने, कोरोना की ऐसी की तैसी

-सुलेना मजुमदार अरोरा

कोरोना या नो कोरोना, 2022 के साथ अब अंगड़ाई लेकर बॉलीवुड जगने वाला है कुछ ऐसी बड़ी बड़ी फिल्मों के साथ जिसमें जलवे होंगे उन सुपरस्टार्स की जो काफी समय से अपने पंख समेटे सही वक्त और सही  सिचुएशन का इंतजार कर रहे हैं , ये वो स्टार्स हैं जिनके नाम पिछ्ले पाँच, दस या बीस-तीस वर्षों से हिट और सुपरहिट फिल्मों की लम्बी लिस्ट में है, ये वो स्टार्स है जिनके फैन फॉलोअर्स लाखों करोडों में है जो इंतजार कर रहे थे 2022 का और अब वर्ष के शुरुआत में उम्मीद कर रहे हैं कि एक बार फिर से उनके ये फेवरेट एक्टर्स रूपहले पर्दे पर धूम मचाएंगे और रंग जमाएंगे। तो आइये जानते हैं उन स्टार्स की इस कमबैक उड़ान को थोड़ा पीछे जाकरः-

शाहरुख खानः-

एक वो समय था जब शाहरुख खान की एक के बाद एक लगातार कई फिल्में हिट और सुपरहिट हुआ करती थी, उन्हें नाम मिला बॉलीवुड के बादशाह खान का। फिल्म ‘दीवाना‘ (1992) से जो उनका फिल्मी सफर शुरू हुआ तो फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और जिस फिल्म को उन्होंने छू लिया वो सोना उगलने लगा, ‘कभी हाँ कभी ना‘, ‘दिलवाने दुल्हनिया ले जाएंगे‘, ‘दिल तो पागल है‘, ‘कुछ कुछ होता है‘, ‘देवदास‘, ‘स्वदेश‘ , ‘चक दे इंडिया‘,‘ माई नेम इज खान‘ , जैसी सुपरहिट फिल्मों के साथ, बॉलीवुड के आसमान में छा जाने वाले शाहरुख को झटका लगा 2018 में, जब उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जीरो‘ वाकई में जीरो साबित हुई और जहीन शाहरुख ने तुरंत अपने पंख समेट लिए, वो समझ गए कि अब उन्हें अपने को तरोताजा करना होगा, नए युग के नए फसलों से मुकाबला करना है तो अपने को री-वैंप करना पड़ेगा , और शाहरुख ने ऐसा ही किया। अपने फैंस की नजरों से दूर हट गए, खेल खिलाड़ी की दुनिया में रम गए, बॉलीवुड में होते हुए भी वे अलूफ हो गए और शाहरुख के इस कदम से उनके फैंस के बीच खलबली मच गई। चार साल सबको तरसाने के बाद अब 2022 में शाहरुख एकबार फिर एक नयी उड़ान भरने के लिए तैयार हैं, उनकी नवीनता फिल्म, ‘पठान‘ जो स्पाइ वर्स का एक पार्ट है और एक्शन ड्रामा से भरपूर है, उससे जितनी उम्मीद शाहरुख को है उतनी ही उम्मीद उनके चाहने वालों को भी है। फिल्म में शाहरुख पठान के लीड रोल में है और सलमान खान इसी स्पाइ वर्स फिल्म में टाइगर की भूमिका में कैमियो कर रहे हैं। साथ में है दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कापाडिया, आशुतोष राणा, इस फिल्म के अलावा शाहरुख एटली कुमार की नवीनतम फिल्म में भी एक जुझारू की तरह तहलका मचाने आ रहे हैं। इंतजार कीजिए।

आमिर खानः-

कौन भूल सकता है उस नीली, भूरी, समुद्री आँखों वाले आमिर खान को जिसने 1988 में जुही चावला के साथ फिल्म ‘कयामत से कयामत तक‘ में कयामत ढा दिया था, ऑफ कोर्स ये उनकी पहली फिल्म नहीं थी, 1973 में बतौर बाल कलाकार आमिर ने फिल्म ‘यादों की बारात‘ में काम किया था और युवावस्था में कदम रखते ही एक एक्सपेरिमेंटल शॉर्ट फिल्म ‘होली‘ में अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी, , लेकिन ‘कयामत से कयामत तक‘, के बाद एक सुपर हीरो के रूप में, वन एट अ टाइम बम्पर फिल्में जैसे थ्रिलर ‘राख‘, रोमांटिक स्टोरी ‘दिल‘, कॉमेडी ड्रामा ‘हम हैं राही प्यार के‘ , रोमांटिक फिल्म‘‘ राजा हिन्दुस्तानी‘, प्रयोगात्मक फिल्म‘ अर्थ‘, खुद की प्रोडक्शन हाउस, कृत फिल्म‘ लगान‘, बहुचर्चित फिल्म‘ ‘दिल चाहता है‘ देकर, आमिर बन गए मिस्टर परफेकशनिस्ट। इस फिल्म के बाद आमिर ने न जाने क्यों चार वर्षों की लंबी छुट्टी ले ली थी और जब लौटे तो अपनी कमबैक फिल्म ‘मंगल पांडे‘ और फिर‘ ‘फना‘,‘रंग दे बसंती‘, ‘तारे जमीं पर‘ (फर्स्ट डायरेक्टोरियल वेंचर), ‘गजनी‘, ‘3 ईडियट्स‘,‘धोबी घाट‘, ‘धूम 3‘, ‘पीके‘, ‘दंगल‘ ‘दिल धड़कने दो‘, ‘सीक्रेट सुपरस्टार‘ तथा टेलीविजन टॉक शो ‘सत्यमेव जयते‘ के साथ आमिर चोटी के इंटेलिजेंट एक्टर में शुमार हो गए लेकिन उनकी पिछली फिल्म, ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान‘ के बुरी तरह फ्लॉप हो जाने से और फिर कोविड महामारी के कारण आमिर थोड़ा ठहर गए, और उनके इस ठहराव ने आमिर के लाखों फैंस को परेशान कर दिया, उन्हें क्या पता था कि आमिर गेयर बदल रहें हैं और फिर इन तीन वर्षो के गैप में आमिर ने आने वाले समय के लिए अपना एक कम बैक फिल्म तैयार किया जो इस वर्ष यानी 2022 की एक बहुत बड़ी फिल्म साबित होने वाली है। सम्भवत चैदह अप्रैल को रिलीज होने वाली, ये कॉमेडी फिल्म ‘, लाल सिंह चड्डा‘ हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप‘ का एडॉप्शन है। इस फिल्म में आमिर खान का टर्बन लुक चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके साथ काम कर रहे कलाकार हैं करीना कपूर और नागा चैतन्य। आमिर खान की एक और फिल्म ‘मुगल‘ जो कथित तौर पर स्वर्गीय गुलशन कुमार के जीवन पर आधारित है उसपर भी बात चल रही है और साथ ही खबरें यह भी है कि आमिर‘ लाल सिंह चड्डा‘ के बाद फिल्म ‘महाभारत‘ पर भी काम शुरू कर रहे हैं।

publive-image

रितिक रोशनः-

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड के रूप में मशहूर रितिक रोशन भी उन सुपर स्टार्स में से एक है जिनकी पहली ‘कहो ना प्यार है‘ने वो जादू क्रिएट किया जिसने उन्हें न्यू जेनरेशन मिलेनियम सुपर स्टार के केटेगरी में ला खड़ा कर दिया था। देखते देखते इक्कीस वर्ष बीत गए और इन इक्कीस वर्षों में रितिक ने एक से बढ़कर एक फिल्में की, जैसे, ‘फिजा‘, ‘मिशन कश्मीर‘ ‘कभी खुशी कभी गम ‘, और पिता राकेश रोशन द्वारा निर्मित साइंस फिक्शन फिल्म, ‘कोई मिल गया‘ ने तो उस वर्ष (2003) सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए और फिर इसी फिल्म के सिक्वेल्स ‘क्रिश‘, ‘क्रिश 3,‘ के साथ रितिक ने ‘धूम 2‘, ‘जोधा अकबर‘, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा‘, ‘अग्निपथ‘, ‘बैंग बैंग‘, ‘काबिल‘, ‘सुपर 30‘, ‘वॉर‘, के साथ अपना इनिंग जारी रखा, लेकिन कोरोना महामारी ने रितिक की स्पीड से चलती सफलता की गाड़ी को ब्रेक लगा दिया। वैसे भी कुछ साल पहले रितिक के पर्सनल जीवन में आए कई तूफान और झंझावात (तलाक, कई तरह के तोहमत ,वादविवाद) के चलते उन्हें शायद इस ब्रेक की जरूरत भी थी, और अब नयी उमंगों के साथ वे लौट रहें हैं। रितिक रोशन द ग्रीक गॉड आ रहे हैं अपनी नवीनतम 2022 की फिल्म ‘विक्रम वेदा‘ लेकर जिस फिल्म की लागत अच्छी खासी है और अगर कोरोना का तांडव फिर से शुरू नहीं हुआ तो इस फिल्म से रितिक की वापसी तय है। विक्रम वेदा‘ में रितिक वेदा का रोल प्ले कर रहे हैं, साथ में है सैफ अली खान, राधिका आपटे। इस फिल्म के बाद रितिक की गाड़ी चल निकलने की उम्मीद है और पीछे पीछे उनकी कई और फिल्में जैसे ‘फाइटर‘, ‘रोहित धवन कृत अनाम फिल्म,और ‘‘ कृश 4‘, कृश 5‘, भी बनकर तैयार होने वाली है।

संजय दत्तः-

publive-image

ओल्ड  इज गोल्ड के तर्ज पर यह कहना अतिशयोक्ति नहीं है कि चार दशकों से बॉलीवुड में हर तरह की फिल्में करके अपनी एक पुख्ता जगह कायम करने वाले संजय दत्त उर्फ बॉलीवुड के लाडले संजू बाबा अपने अब तक के सौ से ज्यादा फिल्मों के हीरो बनने के बाद अब इस वर्ष एक बार फिर नए लुक और नए टशन के साथ रिटर्न कर रहें हैं अपने सेकंड पारी के करियर के साथ। सिर्फ बारह वर्ष की उम्र में एक कव्वाली में अभिनय करने वाले संजय ने जब अपने लम्बे लम्बे बालों और यूनिक बॉडी लैंग्वेज के साथ 1981 में अपने पापा सुनील दत्त निर्देशित फिल्म, ‘रॉकी ‘ के साथ फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की तो इस नए छोरे ने उस जमाने की छोरियों के दिल पर बिजलियाँ गिरा दी। उसके बाद इस हैंडसम हंक ने लेजेनड्री दिलीप कुमार, शम्मी कपूर, संजीव कुमार के साथ फिल्म ‘विधाता‘ के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद, ‘मैं आवारा हूँ‘, ‘नाम‘, ‘कब्जा‘, ‘हथियार‘, ‘साजन‘,‘ खलनायक‘, ‘वास्तव‘, ‘मुन्नाभाई एम बी बी एस‘, ‘परिणीता‘ जैसी फिल्मों के साथ नब्बे और दो हजार के दशकों का टॉप स्टार बन गए लेकिन 1993 में बॉलीवुड के इस लाडले पर मुंबई सीरियल ब्लास्ट को लेकर कई भीषण दोष लगे और पाँच वर्ष जेल काटने के बाद जब वे मुक्त हुए तो संजय दत्त एक नए संजय बन चुके थे और इस नए संजय ने फिर से फिल्म ‘भूमि‘ के साथ अपना जीवन शुरू किया लेकिन बदकिस्मती ने एक बार फिर उनका दामन थाम लिया और पहले लंग की बीमारी ने उन्हें जकड़ा और उससे उबरे तो कोरोना महामारी के चलते बॉलीवुड ठप्प होते ही अन्य बॉलीवुड एक्टर्स की तरह संजय दत्त का करियर भी ठप्प हो गया लेकिन अब 2022 के आते ही एक नए उमंग के साथ संजू बाबा ने फिर एक बार अपने करियर का बागडोर सम्भाला और इस वर्ष वे धूमधाम से दोबारा लौट रहे हैं अपने चिरपरिचित रूपहले पर्दे पर। उनकी आने वाली फिल्में है, ‘पृथ्वीराज‘, ‘के जी एफ चैप्टर 2‘(पैन इंडिया फिल्म, रवीना टंडन के साथ) ,एक सौ अस्सी या दो सौ करोड़ में बनी फिल्म शमशेरा‘ (यशराज फिल्म्स कृत, रणबीर कपूर, वाणी कपूर के साथ),‘ आशुतोष गोवारिकर, भूषण कुमार कृत ।च्च्स् तथा टी सीरीज की‘ तुलसीदास जूनियर‘ जो एक स्पोर्ट्स ड्रामा है। इसके अलावा संदीप सिंह कृत ‘ब्लॉक बस्टर‘, उमंग कुमार निर्देशित‘ ‘द गुड महाराजा‘, सेजल शाह कृत‘ हँसमुख पिघल गया‘,‘  गिरीश मलिक कृत ‘तोरबाज‘, राजकुमार हिरानी कृत हिट फ्रेनचायस मुन्नाभाई का अगला भाग। जाहिर है कि संजय दत्त की ये तीसरी पारी संजय और उनके फैंस के लिए एक सुनहरा काल साबित होगा।

सनी देओलः-

लगभग चार दशक से सनी देओल बॉलीवुड के उन सितारों में शुमार है जिन्हें एवर ग्रीन एक्टर माना जाता है। इस एक्टर ने 1982 में अपनी पहली फिल्म ‘बेताब‘ के साथ ही यह जता दिया था कि वह इस इंडस्ट्री में सालों साल टिके रहने के लिए कटिबद्ध है। एक सीरियस अभिनेता के रूप में यह नेशनल अवाॅर्ड विनर एक्टर ने ‘सोहनी महिवाल‘, ‘दामिनी‘, ‘डर‘, ‘त्रिदेव‘, जीत‘, ‘जिद्दी‘,‘ चालबाज ‘,‘ घातक ‘,‘ घायल‘‘ अर्जुन‘,‘ ‘बॉर्डर‘, ‘गदर एक प्रेम कथा‘, ‘अपने‘, ‘यमला पगला दीवाना‘ तथा और भी कितने सारे फिल्मों में अपने लाउड, स्ट्रॉन्ग एक्शन ओरियंटेड परफॉर्मेंस से एक अलग ही अवाॅर्ड विनिंग छाप छोड़ी ‘। सनी को नृत्य के मामले में लेफ्ट फुटर माना जाता है लेकिन जब सनी ने रूपहले पर्दे पर अपना डांस का अनोखा पंजाबी जलवा बिखेरा तो उनका लेफ्ट फुट डांस भी राईट कहलाने लगा। उनकी पिछली फिल्म ‘घायल वंस अगेन‘ भी सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी। एक निर्माता, निर्देशक और पॉलिटिशियन की जिम्मेदारी निभाते हुए भी सनी ने बतौर एक्टर अपनी जगह अडिग रखा, लेकिन कोरोना महामारी और लॉक डाउन ने उन्हें अपने परिवार के साथ काफी वक्त गुजारने का मौका दिया और अब रिजुवीनेट होने के बाद सनी फिर से आ रहे हैं 2022 में, एक नहीं कई नयी फिल्मों के साथ, जैसे, ‘गदर 2‘(अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा के साथ), फिल्म ‘चुप‘ दिलकीर सलमान, श्रेया धन्वन्तरि के साथ, ‘अपने 2‘ पापा धर्मेन्द्र और करण देओल के साथ।

publive-image

वरुण धवन:-

एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में फिल्म करियर शुरू करने वाले वरुण धवन अगर चाहते तो अपने मशहूर फिल्म मेकर पिता डेविड धवन की किसी फिल्म से धुआंधार लॉन्च पा सकते थे लेकिन उन्होंने करन जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर‘ से अपना फिल्मी सफर शुरू किया और देखते देखते  वरुण बॉलीवुड का द मोस्ट फेवरेट यंग हीरो बनके नए युग का सुपर स्टार बन गए । पिछले दस सालों में वरुण का करियर ग्राफ देखें तो पाएंगे कि उनकी फिल्म लगभग सभी हिट रहीं, जैसे स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद, मैं तेरा हीरो, हम्टी शर्मा की दुल्हनिया, बदलापुर, एबीसीडी 2, दिलवाले, ढिशूम, अक्टूबर, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, जुड़वा और फिर सुई धागा। इन फिल्मों से ये पक्का हो गया कि वरुण एक मास एंटरटेनर है। सुई धागा के बाद, अगले दो वर्षों के अंत तक कोरोना के दस्तक ने वरुण धवन का ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के सभी स्टार्स, सुपर स्टार्स के काम काज को स्टैचू कर दिया लेकिन 2022 के आते ही एक तरह से सभी स्टैचू मुक्त हो गए। वरुण धवन भी इस वर्ष, नए सिरे से अपने करियर को सँवारने में लगे हुए हैं और उनकी आने वाली सभी फिल्में इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि अब कोरोना की ऐसी की तैसी, वरुण फिर से मास एंटरटेनर बनकर उभरेंगे। उनकी आने वाली फिल्में हैं, ‘जुग जुग जियो‘ (राज मेहता निर्देशित, नायिका कियारा अडवाणी) ‘भेड़िया‘ (अमर कौशिक कृत, नायिका कृति सेनन), सीटाडेल (वेब सीरीज, सामान्था रूथ,, राज एंड डी के रूसो ब्रदर्स कृत), अरुण क्षेत्रपाल की बायोपिक।

Latest Stories