/mayapuri/media/post_banners/420e9aa985b9e13259cc68fc2478302410aa25e01d2a3506f6897577aa728e72.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी को लेकर काफी सुर्खियों में छाई हुई है। यह फिल्म 25 फरवरी के दिन रिलीज हो गई है। वहीं फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आलिया भट्ट पर कई तंज कसे थे। इसी बीच एक बार फिर से कंगना रनौत ने आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को घेरने की कोशिश की है।
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की तीखे स्वर में तारीफ की है। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- ये कदम जरूरी हैं उन थिएटर के लिए जो तकरीबन वेंटिलेटर पर आ चुके हैं। बढ़िया है। ये कभी नहीं सोचा था कि, मूवी माफिया इस हद तक बढ़ जाएगा और कुछ अच्छा करके दिखाएगा। अगर वो ऐसा कर रहे हैं तो हमें उनका बहुत शुक्रगुजार होना चाहिए। मैं तो बेस्ट की उम्मीद कर रही हूं।'
वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत का ये पोस्ट काफी तेजी वायरल होने लगा है। इसी के साथ पहले कंगना रनौत ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का विरोध किया था और पापा की परी कहते हुए उन्हें बहुत सी बातें भी कही थी। वहीं फिल्म गंगूबाई काठियाड़ी की बहुत ही शानदार शुरुआत करने में कामयाब रही है।