/mayapuri/media/post_banners/12115ba5cd293efadf8563230b891367fcc87e190bbc1b58a38de34a40d5a425.jpg)
भारत में बदलाव लाने वाली सिनेमा के पोस्टर बॉय के रूप में मशहूर, आयुष्मान खुराना इस बात से बेहद ख़ुश हैं कि, उन्हें इस साल कुछ बेहतरीन किरदारों के जरिए अपने अभिनय को अलग-अलग अंदाज़ में प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा।
बॉलीवुड के युवा स्टार कहते हैं कि, 'मैं उन सभी किरदारों के बारे में बेहद उत्साहित हूं, जिन्हें मैं साल 2022 में दर्शकों के बीच लेकर आऊंगा! यह फ़िल्म जगत में मेरे अब तक के सफ़र में सबसे रोमांचक सालों में से एक है, क्योंकि 'अनेक' में मुझे एक अंडरकवर पुलिस, 'डॉक्टर जी' में एक डॉक्टर, और 'एक्शन हीरो' में हिंदी फ़िल्म के एक ऐसे हीरो का किरदार निभाने का मौका मिला है, जिसे मसल्स-फ्लेक्सिंग स्टार के रूप में जाना जाता है, जो असल ज़िंदगी में इससे बिल्कुल अलग है।”
Ayushmann Khuranaआयुष्मान को टाइम मैगज़ीन ने दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक के रूप में सम्मानित किया है, और वे कहते हैं कि उनकी आने वाली फ़िल्में बेहतरीन ऑरिजिनल सब्जेक्ट पर आधारित हैं जो हर उम्र के लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगी।
वे कहते हैं, 'मेरी इन फ़िल्मों के किरदार एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इन तीन अनोखी फ़िल्मों में मेरे द्वारा निभाए जा रहे विभिन्न अवतारों की भरपूर तारीफ करेंगे और उन्हें पसंद करेंगे। मैं मानता हूं कि इन तीनों प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट एकदम ऑरिजिनल और बदलाव लाने वाली हैं, और मुझे पूरा यकीन है कि ये फ़िल्में अपनी अलग पहचान बनायेंगी। एक अभिनेता होने के नाते, मुझे अब दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार है!'
Ayushmann Khurranaआयुष्मान आने वाले दिनों में अनुभव सिन्हा की फ़िल्म 'अनेक' में दिखाई देंगे, जो 27 मई को रिलीज़ हो रही है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)