Palak Muchhal Wedding: सिंगर की शादी की रस्में शुरू , Mithun Sharma के नाम की लगी हाथों में मेंहदी
| 04-11-2022 8:24 PM 80

Palak Muchhal Mehandi Ceremony: मशहूर गायिका पलक मुछाल 6 नवंबर को संगीतकार मिथुन शर्मा के साथ विवाह सूत्र में बंधने जा रही हैं. सिंगर पलक मुच्छाल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. हल्दी के बाद अब मेहंदी की रस्म शुरू हुई. पलक इस मौके पर नीले रंग का लहंगा पहन सिंगर बहुत ही क्यूट नजर आ रही है.पलक मुछाल की शादी राजस्थानी थीम पर होगी शादी देखिए मेहंदी सेरेमनी की खास तस्वीरें.


