Advertisment

पूजा हेगड़े की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलू' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर

New Update
पूजा हेगड़े की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलू' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर

पैन इंडिया स्टार पूजा हेगड़े की आने वाली फिल्म 'राधे श्याम' की चर्चा चारों तरफ फैली हुई है और फिल्म 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर' की शानदार सफलता के बाद अब पूजा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलू' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने वाला है।

Advertisment

publive-image

पूजा ने इस फिल्म में अमूल्य की भूमिका निभाई है, जो अपनी खुद की ट्रैवल एजेंसी चलाती है और आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने लायक है। फिल्म में पूजा के पावर-पैक प्रदर्शन की जमकर तारीफ़ हुई और उनका दमदार किरदार दर्शक के दिल में घर कर गया और अब एक बार फिर इस फिल्म से जुडी सभी यादें दर्शकों के बिच ताजा हो जायेगी। जी हाँ, इस फिल्म का 6 फरवरी 2022 को ढिंचैक पर वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने वाला है, जिसे लेकर पूजा बहुत उत्साहित है।

publive-image

अपने उत्साह के बारे में बात करते हुए पूजा कहती है कि ''अला वैकुंठपुरमुलू' साल 2020 की सबसे रोमांचक हाइलाइट्स में से एक थी। फिल्म ने महामारी में लॉकडाउन होने से पहले और होने बाद भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और जब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हुई तो फिर से दुनियाभर के दर्शकों ने अपना पूरा प्यार दिया। अब इस फिल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने वाला जो कामयाबी की नई मुकाम को छुएगी।'

publive-image

आगे पूजा कहती है कि, 'मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मेरे  किरदार अमूल्य को अपना प्यार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मैं उन लोगों की भी आभारी हूं जिन्होंने सिनेमा में मेरे द्वारा किये गए काम को पहचाना। उम्मीद है एक बार फिर अमूल्य को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिलेगा।'

publive-image

आने दिनों में पूजा हेगड़े फिल्म 'राधे श्याम', 'बीस्ट', 'भाईजान', 'सर्कस', 'आचार्य' और 'SSMB28' में दिखाई देंगीl

Advertisment
Latest Stories