Advertisment

फिल्म 83 के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के पहले एक्टर पंकज त्रिपाठी ने बताई कि आखिरकार, क्यू निकले थे उनके आंखों से आंसू!

फिल्म 83 के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के पहले एक्टर पंकज त्रिपाठी ने बताई कि आखिरकार, क्यू निकले थे उनके आंखों से आंसू!
New Update

बॉलीवुड के कुछ ऐसे प्रख्यात चेहरे जो नायक तो नही लेकिन जब भी पर्दे पर आते हैं अच्छे अच्छे हीरो की छुट्टी कर देते हैं। फिल्मों में अलग–अलग किरदार करके ही ये लूट लेते हैं सारी लाइम लाइट और बन जाते हैं सब के चहेते। जी हा अपनी जादुई अदाकारी से करोड़ों दिलों में  बसनेवाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी का हर काम हैं कमाल का। जिन्होंने कबीर खान की 83 फिल्म में एक यादगार किरदार किया।

रणवीर सिंह और दीपिका स्टारर, कबीर सिंह निर्देशित फिल्म 83, टेलीविजन पर प्रीमियर होने के लिए तैयार हैं। थिएटर में रिलीज के बाद ये फिल्म स्टार गोल्ड पर प्रसारित की जाएगी। जिसमे पी आर मन सिंह जी का अहम किरदार निभा चुके एक्टर पंकज त्रिपाठी इस बात से बेहद खुश हैं। इस नायाब सफर के बारे में पंकज जी कहते हैं कि ' 83 फिल्म में काम करना मेरे लिए एक भावनात्मक सफर जैसे था। जब मैं स्क्रिप्ट पढ़ रहा था तब कही जगहों पर मेरे आंखों में आसूं भी थे। मैं कपिल देव और उनकी पूरी टीम के इस ऐतिहासिक सफर से बेहद प्रभावित हु। और मैं निश्चित था कि मैं इस प्रतिष्ठित फिल्म का हिस्सा जरूर बनूंगा”।

publive-image

फिल्म में पी आर मन सिंह का किरदार के बारे में बताते हुए पंकज त्रिपाठी ने कुछ बाते बताई। उन्होंने कहा कि 'मैने इस फिल्म में पी आर मन सिंह जी का रोल निभाया हैं। इंडिया प्लेयर्स के बारे में जानता तो हैं लेकिन इनके बारे में नहीं।क्योंकि इतिहास में उनके बारे में ज्यादा कुछ जानकारी हैं ही नहीं।लेकिन उनकी कड़ी मेहनत भी इस ऐतिहासिक विश्वकप के जीत में बहुत महत्वपूर्ण थी। मैने एक पूरा दिन मन सिंह जी के साथ हैदराबाद में उनके घर पर बिताया। हम सुबह से लेकर शाम तक साथ में थे। हमने साथ में खाना खाया। उनका एक व्यक्तिगत क्रिकेट म्यूजियम हैं, जो बहुत खूबसूरत हैं। उनके पास एक ऐसा कमरा हैं जो सिर्फ क्रिकेट पर समर्पित हैं। वो वाकई इस खेल को बहुत प्यार करते हैं और उन्होंने हैदराबाद क्रिकेट को लेकर किताबे भी लिखी।'

publive-image

मैं बहुत खुश हूं कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ये फिल्म सीधे स्टार गोल्ड पर 20मार्च रात 8 बजे दिखाई जाएगी। जहा पर पूरा हिन्दुस्तान इस अविस्मरणीय, अद्भुत और ऐतिहासिक जीत का हिस्सा बनेंगा।

#pankaj tripathi #about Pankaj Tripathi #83
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe