/mayapuri/media/post_banners/1031579fcdfecf610ad15b7d5bf2b393a3d7bba2d1542ddece763e469318a849.jpg)
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की एंगेजमेंट सेरेमनी में उनकी कजिन परीणिती चोपड़ा भी मौजूद रहीं और इस मौके पर वह बेहद खुश नजर आ रही थीं। परिणीति ने सगाई के बाद प्रियंका के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा था। /mayapuri/media/post_attachments/a53ed8a23a4ee241ed76a8f0ba30f3fdc68ab7dae61d4532c3b26df9799310fa.jpg)
वहीं, एंगेजमेंट पार्टी में भी परिणीति पहली मेहमान थी। लेकिन, इस पार्टी में परिणीति की ड्रेस चर्चा में है। इस दौरान परिणीती ब्लैक कलर की शॉर्ट आउटफिट में पहुंची थीं। इस ड्रेस को डिजाइनर हेमंत और नंदिता ने डिजाइन किया था।
आपको बता दें कि परिणीति ने ये ड्रेस रिपीट की है। परिणीति ने इससे पहले ये ड्रेस 2017 में दुबई के एक इवेंट में पहना था।
परिणीति की ये ड्रेस कृति सेनन भी कॉपी कर चुकी हैं। आईफा अवॉर्ड के दौरान कृति सेनन ने इसी तरह की ड्रेस पहनी थीं। आप देख सकते हैं कृति सेनन ने आईफा के दौरान जो ब्लैक ड्रेस पहनी है, वह हूबहू परिणीति की ड्रेस की तरह ही नजर आ रही है। /mayapuri/media/post_attachments/d16ca13c8eb3a929424394a6442b77eeaf8053fd364a5707921c515c79a599d0.jpg)
नमस्ते इंग्लैंड की शूटिंग में बिजी है परिणीति
वहीं अगर हम परिणीति के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इन दिनों परिणीति चोपड़ा फिल्म 'नमस्ते इंगलैंड' की शूटिंग में बिजी इस फिल्म में उनके अपोजिट बॉलीवुड ऐक्टर अर्जुन कपूर नजर आएंगे। इसके अलावा परिणीति फिल्म जबरिया जोड़ी में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)