Advertisment

प्रभास के इस अवतार को अभी तक नहीं भुला पाए लोग

New Update
प्रभास के इस अवतार को अभी तक नहीं भुला पाए लोग

उथ के जाने-माने एक्टर प्रभास को कौन नही जानता। आज के समय में प्रभास को सभी बाहुबली के तौर पर जानते है। प्रभास अब केवल साउथ के सुपरस्टार ही नही बल्कि, बॉलीवुड के भी पसंदीदा एक्टर बन चुके है। प्रभास की फैन फॉलोइंग काफी लंबी चौड़ी है।

Advertisment

publive-image

साल 2015 में प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली’ रिलीज हुई थी। जिसमें उन्होनें बाहुबली की मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म से प्रभास ने लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है जिसे लोग शायद की कभी भूला पाएं। वही एक इंटरव्यू के दौरान प्रभास ने ये भी कहा था कि, उनके लिए इस फिल्म से बाहर आना काफी मुश्किल था।

publive-image

इसी के साथ प्रभास ने फिल्म बाहुबली के बाद फिल्म ‘साहो’ में काम किया। साहों खूब एक्शन से भरपूर फिल्म थी लेकिन ये फिल्म कुछ खास कमाल नही दिखा पाई ये भी कह सकते है कि ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। बाहुबली के किरदार के बाद फिल्म साहो में प्रभास की लव कैमेंस्ट्री देखना लोगों को कुछ खास पसंद नही आई।

publive-image

वहीं इसके बाद अब हाल ही में प्रभास की फिल्म राधे श्याम रिलीज हुई है। फिल्म राधे श्याम में भी प्रभास की लव कैमिस्ट्री दिखाई गई है लेकिन ये फिल्म भी किसी को पसंद नही आई है। वहीं इस फिल्म को लेकर लोग बैड रिव्यू दे रहे है, जो कि उनके फैंस को पसंद नही आ रहे है। ऐसी ही एक बहुत बड़ा हादसा आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हुआ है।

publive-image

दरअसल प्रभास का एक डाइ हार्ट फैन जिसकी उम्र केवल 24 साल थी, उन्होनें फिल्म राधे श्याम के नेगेटिव रिव्यू पर पंखे से लटककर जान दे दी। जो कि काफी शॉकिंग है। इसी के साथ हम ये भी अंदाजा लगा सकते है कि, प्रभास की फैन फॉलोइंग किस कदर है।

publive-image

वहीं अब प्रभास फिल्म आदिपुरूष में नजर आएँगे। जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। ये फिल्म 12 जनवरी साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

publive-image

Advertisment
Latest Stories