Advertisment

पूजा भट्ट शामिल हुई राधिका मदान अभिनीत 'सना' में

New Update
पूजा भट्ट शामिल हुई राधिका मदान अभिनीत 'सना' में

सुधांशु सरिया की फिल्म 'सना' की शूटिंग की घोषणा करते हुए एक दिलचस्प वीडियो रिलीज किया गया जो चारों तरफ छा गया। अब इस फिल्म में एक दमदार कास्ट को लेकर खबर सामने आयी है ,जी हाँ  पूजा भट्ट अब राधिका मदान अभिनीत 'सना' में एक पावरफुल किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी। बॉम्बे बेगम की शानदार सफलता के बाद पूजा भट्ट अब इस इंट्रोस्पेक्टीव ड्रामा में राधिका मदान , सोहम शाह और शिखा तलसानिया जैसी दमदार कास्ट का हिस्सा बन गई है । सुधांशु सरिया निर्देशित इस महिला केंद्रित फिल्म में पूजा जैसी दमदार कलाकार के शामिल होने से फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है।

Advertisment

publive-image

निर्माता-निर्देशक-लेखक सुधांशु सरिया कहते है कि,  'लोग कहते हैं कि सही कास्टिंग 90% चुनौती से भरा होता है और पूजा की कास्टिंग को लेकर मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हमने एकदम सही कास्टिंग कर ली है। एक पावरफुल अभिनेत्री होने के अलावा जिनके दमदार अभिनय को देखते हुए मैं बड़ा हुआ हूँ।  हमारे समाज में पॉजिटिव बदलाव के लिए उनकी आवाज़ हिम्मत से भरी हुई है और मैं बहुत आभारी हूं कि उन्होंने सब सोच समझकर इस किरदार को करने के लिए हाँ किया। यह एक बहुत ही दमदार किरदार है और मैं बहुत उत्साहित हूँ यह देखने के लिए कि पूजा इस किरदार में किस प्रकार जान डालती है।'

publive-image

सना में शामिल होने पर पूजा भट्ट कहती है कि,  'एक अभिनेत्री और एक महिला के रूप में मैं 'सना' की कहानी को अच्छी तरह से समझ पा रही हूँ और मैं अपने किरदार को अच्छी तरह से इसलिए भी समझ पायी क्योंकि फिल्म की कहानी को बहुत ही अच्छी तरह से बताया गया है। मैं बहुत खुश हूँ कि मुझे यह किरदार निभाने के मौक़ा मिला।'

publive-image

फोर लाइन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित और लिखित और राधिका मदान अभिनीत, 'सना' में राधिका मदान, पूजा भट्ट, शिखा तलसानिया और सोहम शाह हैं। हाल ही में सरिया की जंगली पिक्चर्स के साथ एक जासूसी फ़िल्म 'उलज' का निर्देशन करेंगे इसकी घोषणा हुई थी। इतना ही नहीं बल्कि सुधांशु अमेज़ॅन प्राइम के लिए एक सीरीज  'मासूम' का लेखन, सह-निर्देशन और शो रनिंग भी कर रहे है, इसके अलावा वे नेटफ्लिक्स के लिए 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' का सह-निर्माण और लेखन कर रहे है।

Advertisment
Latest Stories