Zee TV के नए शो Ikk Kudi Punjab Di में लीड भूमिकाएं निभाएंगे पॉपुलर एक्टर्स Avinesh Rekhi और Tanisha Mehta

author-image
By Mayapuri Desk
 Zee TV के नए शो Ikk Kudi Punjab Di में लीड भूमिकाएं निभाएंगे पॉपुलर एक्टर्स Avinesh Rekhi और Tanisha Mehta
New Update

ज़ी टीवी का आगामी फिक्शन शो इक्क कुड़ी पंजाब दी जज़्बातों से सराबोर एक बेमिसाल ड्रामा है जो अपनी दमदार कहानी और सधे हुए किरदारों के साथ दर्शकों का दिल जीतने आ रहा है। डोम एंटरटेनमेंट के निर्माण में बना यह शो एक बड़ी दिलचस्प कहानी लेकर आ रहा है, जिसमें कई अनजाने मोड़ आते हैं। पंजाब की कपूरथला रियासत में रचा-बसा यह शो एक जमींदार जाट परिवार की एक खूबसूरत और चुलबुली लड़की हीर ग्रेवाल का सफर दिखाता है। उसके लिए उसके परिवार की सलामती ही उसकी पहली प्राथमिकता है। हालांकि उसकी जिं़दगी उस वक्त एक अलग मोड़ पर पहुंच जाती है जब उसकी शादी अटवाल परिवार में होती है, और सब यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि जिसने मांगी सबकी खैर... वक्त ने किया है... क्यूं उससे बैर?

हीर के साथ एक ऐसी घटना होती है, जो उसकी जिंदगी बदल देती है। इसके बाद वो अपनी सारी ताकत जुटाकर अन्याय का सामना करती है और सच कहने का साहस करती है। इस उथल-पुथल भरे सफर में उसके बचपन का दोस्त रांझा, जिसे रंजीत के नाम से भी जाना जाता है, हमेशा उसका साथ देता है। रांझा का रोल निभाएंगे टेलीविजन के दिल की धड़कन अविनेश रेखी और हीर की भूमिका में कोई और नहीं बल्कि खूबसूरत एक्ट्रेस तनिशा मेहता नजर आएंगी।

अविनेश रेखी कहते हैं, "हमारा शो हीर का सफर दिखाता है और इसमें इंसानी जज़्बे और रिश्तों की अटूट शक्ति है। मैं इस असाधारण प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं और मुझे उस पल का बेसब्री से इंतजार है जब दर्शक हमारे साथ इस रोमांचक सफर पर चलेंगे। मैं खुद एक सिख हूं और इसलिए इस किरदार की तैयारी करना मेरे लिए ज्यादा मुश्किल नहीं था। दर्शकों ने मेरे पिछले रोल्स को बहुत पसंद किया है और मुझे उम्मीद है कि आने वाले इस शो को भी वे अपना प्यार देंगे।"

तनिशा मेहता ने कहा, "मैं इक्क कुड़ी पंजाब दी का हिस्सा बनकर हीर का किरदार निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह प्यार, अपनेपन और दोस्ती के अटूट रिश्ते की दिल छू लेने वाली कहानी है। मेरे लिए हीर वाकई एक प्रेरणा है और मुझे यकीन है कि जब दर्शक उसे देखेंगे तो उन्हें भी वही महसूस होगा। मैंने हाल ही में अमृतसर में अविनेश और बाकी कलाकारों के साथ हमारे प्रोमो की शूटिंग की और हमने कुछ वर्कशॉप्स भी की, जिसने मुझे अपने किरदार को गहराई से समझने में काफी मदद की। मुझे इस शो को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने का बेसब्री से इंतजार है।" 

ज्यादा जानने के लिए देखिए 'इक्क कुड़ी पंजाब दी', जल्द आ रहा है ज़ी टीवी पर।

#zee tv stars
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe