/mayapuri/media/post_banners/0a656f9fa9f70d8684c82baa99d02e621780c0f7d1781d76c10191e6a0e52310.jpg)
आज से 10 साल पहले यानी 2012 में रिलीज हुई निर्माता नरेंद्र सिंह की फिल्म 'बी. ए. पास' ने बोल्ड विषयों पर बनने वाली फिल्मों में अपनी एक ख़ास जगह बनाई थी। आज भी उस फिल्म को कहानी कहने के अलग अंदाज के लिए याद किया जाता है। फिल्म 'बी. ए. पास' की सफलता के बाद निर्माता ने 'बी. ए. पास 2' बनाया जो कि 2017 में रिलीज़ हुई , वह फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी थी जो अपने लक्ष्य को पाने के लिए और शादी करने से बचने के लिए कुछ ग़लत फ़ैसले लेती है और बुरी आदतों का शिकार होकर अपनी ज़िंदगी बर्बाद कर देती है।
दोनो फ़िल्मों की कामयाबी के बाद निर्माता नरेंद्र सिंह अब 'एम. ए. पास - सरकारी नौकरी' लेकर आ रहे है और इस फ़िल्म का निर्देशन अक्षय कुमार कर रहे है। उल्लेखनीय है कि 'बी. ए. पास' के उलट 'एम.ए.पास- सरकारी नौकरी' में कॉमेडी भी होगी जिसे कुछ इस तरह से बनाया गया है कि यह फिल्म लोगों के दिलों को छू जाएगी।
'एम. ए. पास - सरकारी नौकरी' के बारे में निर्देशक अक्षय कुमार कहते है कि, 'इस फ़िल्म की शूटिंग का अनुभव बेहद शानदार रहा। इससे पहले बनी दोनों फिल्मों को दर्शकों ने बेहद पसंद किया और अब ऐसे में इसकी अगली कड़ी को बनाना अपने आप में किसी चुनौती से कम नहीं था। लेकिन मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि 'एम. ए. पास - सरकारी नौकरी' में दर्शकों को एक बेहद नयी कहानी देखने को मिलेगी जिसे एक अलग ही अंदाज़ में पेश किया गया है। मुझे इस फ़िल्म के रिलीज होने और दर्शकों की ओर से मिलने वाले प्यार का बेसब्री से इंतज़ार है.'
फ़िल्म में एक अहम किरदार निभा रहीं मुस्कान मेहता ने कहा, 'एम. ए. पास - सरकारी नौकरी में काम करना मेरे लिए एक बेहद अलहदा किस्म का अनुभव था. यह फ़िल्म भावनाओं, दुखी व ख़ुश करनेवाले पलों व ड्रामा से भरपूर है और यही वजह है कि यह मेरे दिल के बेहद करीब है. एक उम्दा टीम ने एक परिवार की तरह मिल-जुलकर एक उम्दा फ़िल्म बनाने की कोशिश की है. मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को यह फ़िल्म बेहद पसंद आएगी और मुझे और इस फ़िल्म को उनका भरपूर प्यार मिलेगा.'
फ़िल्म के मुख्य अभिनेता सनी सचदेवा कहते है कि, 'मुझे 'एम. ए. पास - सरकारी नौकरी' के बारे में बताते हुए बेहद खुशी हो रही है। फ़िल्मीबॉक्स प्रोडक्शन के साथ यह मेरी तिसरी फिल्म है। एक ही बैनर तले एक और फिल्म में काम करने का मेरा यह अनुभव ठीक वैसा ही है जैसा आप कही से घर वापस आने के बाद परिवार वालों से फिर से मिलने का होता है। इस फ़िल्म के बारे में सुनते ही लोग फ़ौरन इस फ़िल्म को 'बी.ए.पास' से जोड़कर देखेंगे। ऐसे में हम इस बार एक बेहद अलग कहानी के साथ लोगों को चौंकाने के लिए तैयार हैं। '
इस फ़िल्म में सनी सचदेवा और मुस्कान मेहता मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फ़िल्म का निर्माण फ़िल्म बॉक्स के बैनर तले नरेंद्र सिंह ने किया है। फ़िल्म का लेखन दीप चुघ ने किया है तो वहीं फिल्म के छायांकन की ज़िम्मेदारी अंशुल शर्मा ने निभाई है।
'एम.ए.पास- सरकारी नौकरी' का 01 मई, 2022 को फ़िल्मीबॉक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्सक्लूसिव प्रीमियर किया जाएगा।