लता दीदी के लिए कीजिए प्रेयर! बॉलीवुड कलाकार फंसे हैं कोरोना तंतुओं के जाल में!!

New Update
लता दीदी के लिए कीजिए प्रेयर! बॉलीवुड कलाकार फंसे हैं कोरोना तंतुओं के जाल में!!

-शरद राय

जबसे खबर लगी है कि भारत की नाइटिंगेल- स्वर कोकिला- दीदी लता मंगेशकर अस्पताल में आईसीयू में हैं, बॉलीवुड में घबराहट का माहौल है।यही चर्चा है कि इतनी सफाई और सुरक्षा के साथ रहने वाली दीदी-जिनको कभी कोई हाथ तक नही मिलाता और दस कदम दूरी से प्रणाम करता है, वह वायरस की शिकार हो गई हैं तो बाकी की सितारों की क्या बिसात जो लोगों से हमेशा घिरे ही होते हैं।मुम्बई के ब्रीच केंडी अस्पताल में जहां डॉ.प्रतीक समदानी दीदी का इलाज कर रहे हैं, ने लोगों से अपील किया है - 'लताजी एकदम स्वस्थ हैं। उन्हें बड़ी उम्र (95 साल) की वजह से, एहतियातन अस्पताल में रखा गया है। अस्पताल में भीड़ मत लगाइए, उनके लिए प्रेयर कीजिये।'

publive-image

सचमुच लगता है जैसे  बॉलीवुड सितारे कोरोना तंतुओं के जाल में फंस गए हैं। जिधर नज़र दौड़ाओ, जिसको बात करने की कोशिश करो एक ही जवाब मिलता है- 'तबियत थोड़ी नासाज़ है, दो चार दिन में मिलते हैं।' कोई कहता है सर्दी हो गई है, किसी को हल्का बुखार है, किसी का शरीर भारी है। किसी के घर से कोई और ही जवाब देता है ...'ओ तो अस्पताल गए हैं जी, रिपोर्ट निगेटिव आई है'। यानी-कोई कुशल से नही है और कोई डर बस किसी से मिलना नही चाह रहा है। डर सबके मन मे पैठ गया है। लगता है कोरोना तंतुओं के मकड़ जाल में पूरी फिल्म इंडस्ट्री उलझ सी उठी है।

publive-image

publive-image

publive-image

कोविड से दंसित (+) पॉजिटिव आए सितारों की लंबी लिस्ट भी तो है। नफीसा अली, स्वरा भास्कर, विशाल ददलानी, अरिजीत सिंह, वीरदास, मिथिला पालेकर, कुबरा सैत, सुजैन खान, जॉज आदि नए नाम हैं।  बोनी कपूर, करीना कपूर , रिया कपूर, अर्जुन कपूर, एकता कपूर आदि कपूरों के नाम की लम्बी लाइन है जो कोविड तंतु से संक्रमित हुए हैं। मधुर भंडारकर, प्रतीक बब्बर ने भी अपने को पॉजिटिव हुआ बताया है। हालत यह है कि हर दिन दो दो चार नाम बॉलीवुड के लोगों के सुनाई दे जा रहे हैं।यह कहना कि सिर्फ बॉलीवुड ही गिरफ्त में है ऐसा भी नही है।चुनाव का मौसम है और कई नेताओं के नाम भी कोविड संक्रमित लिस्ट में हैं। रक्षा मंत्री-राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष- जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री बिहार- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री-राजस्थान-अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री दिल्ली- अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री कर्नाटक आदि के नाम। सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट के जज और वकील तथा वहां काम करनेवाले कर्मचारी बड़ी तादात में कोविड संक्रमित हो रहे हैं- जहां ऑर्डर-ऑर्डर ही सुनाई देता है।

publive-image

publive-image

जेलों के सुपरिंटेंडेंट, एसपी, अधीक्षक और सिपाहियों के नामों की बड़ी लिस्ट अब कोरोना प्रभावित लिस्ट में शामिल है- जहां बिना इजाजत कोई आ जा नहीं सकता, कोरोना के तंतु हल्ला बोले बैठे हैं।बॉलीवुड नगरी मुम्बई के लोगों तथा फिल्मी कर्मियों को सस्ती यात्रा करानेवाली बेस्ट की बस और उनको सुरक्षा प्रदान कराने वाली बीएमसी के कर्मचारियों की बड़ी तादात  कोरोना पॉजिटिव हुई बताई जा रही है। और, यही खबर डॉक्टरों को लेकर है। 'यत्र तत्र सर्वत्र कोविड ही कोविड' यह एक फिल्म का नाम है जो एक निर्माता सनी कपूर बनाने जा रहे हैं।जो आज के हालात को बताने वाली कहानी की फिल्म होगी। सनी के निर्देशन की एक फिल्म 'अपरिचित' रिलीज के लिए तैयार है जो सिनेमा घरों की हालत को देखते हुए रिलीज के लिए रुकी पड़ी है और अब वह परिचित विलेन- 'कोविड-19' को अपनी फिल्म की विषय वस्तु बनाकर कुछ करना चाह रहे हैं। ऐसा लग रहा है पूरा बॉलीवुड ही कोरोना तंतुओं के जाल में उलझकर रह गया है। प्रार्थना कीजिए-लताजी जल्दी स्वस्थ होकर घर आजाएं और बॉलीवुड के लोग तथा दूसरे सभी लोग जो कोरोना तंतुओं के दंस से संक्रमित हैं, ठीक होकर खुश खुशी घर से काम पर निकलें।

Latest Stories