/mayapuri/media/post_banners/25bfb84b37532a52af6c21f017cc996de556d23a4e34ebb9c575977ef0818f2e.jpg)
पंजाबी इंडस्ट्री से दुखभरी खबर सामने आई है। पंजाब के जाने-माने एक्टर और सिंगर दीप सिद्धू का निधन हो गया है। वहीं दिल्ली के पास से गुजरने वाले कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर उनकी गाड़ी और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई जिसके बाद दीप सिद्धू की मौके पर मौत हो गई। इस दौरान की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमे आप देख सकते है कि दीप की गाड़ी स्कॉर्पियो का ड्राइवर की ओर वाला पूरा हिस्सा बुरी तरह से कुचला गया हैं।
आपको बता दें कि, पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की उम्र केवल 38 वर्ष थी। इसी के साथ दीप सिद्धू का नाम पिछले साल किसान आंदोलन के दौरान हुए लाल किला हिंसा में भी जुड़ा था, जिसके चलते उन्हे पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया था। वहीं दीप की निधन की खबर आने के बाद पंजाबी इंडस्ट्री में एक शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भी उनके निधन पर अफसोस जताया है। सीएम चन्नी ने ट्वीट कर लिखा- 'जानेमाने एक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू के असमय निधन से बहुत दुख हुआ, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।'
वहीं एक्टर दीप सिद्धू ने मौत से करीब एक दिन पहले ही अपनी मंगेतर और पंजाबी एक्ट्रेस रीना राय के साथ वेलेंटाइन डे मनाया था। रीना ने दीप के साथ की वेलेंटाइन डे की तस्वीरे इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। वही तस्वीरों में बेहद खुश नजर आ रही है। लेकिन शायद नियति को कुछ और ही मंजूर था।