Advertisment

पंजाबी रैपर कुंवर विर्क 'स्वयंवर- मीका दी वोटी' शो के म्यूजिक वीडियो में मीका सिंह के साथ होंगे शामिल

New Update
पंजाबी रैपर कुंवर विर्क 'स्वयंवर- मीका दी वोटी' शो के म्यूजिक वीडियो में मीका सिंह के साथ होंगे शामिल

पंजाबी रैपर कुंवर विर्क इससे पहले भी मीका सिंह के साथ उनके पहले और अन्य कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके हैं। एक म्यूजिक डायरेक्टर और एक सिंगर के रूप में उनका बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में सफल करियर रहा है। ऐसे में मीका और कुंवर विर्क की दोस्ती बहुत पुरानी है यह साफ़ नज़र आ रहा है। स्टार भारत की अपकमिंग सबसे चर्चित बिग फैट इंडियन शादी में गायक शान के बाद अब कुंवर विर्क की उपस्थिति भी नज़र आएगी। बताया जा रहा है शो 'स्वयंवर - मीका दी वोटी' के म्युज़िक वीडियो में कुंवर विर्क भी नज़र आने वाले हैं।

publive-image

इसप्रोजेक्टपरमीकासिंहकेसाथकामकरनेकेउनकेअनुभवकेबारेमेंपूछेजानेपरउन्होंनेबताया, “मैंने इससे पहले भी मीका पाजी के साथ काम किया है और इस बार भी उनके साथ  म्यूज़िक विडिओ शूट करते वक्त मुझे बहुत मज़ा आया। हर बार की तरह इस बार भी हमारी केमिस्ट्री अपना एक अलग चार्म बीखेरेगी! सच कहूं, तो यह मेरे लिए एक अनूठा अवसर था और मुझे यह कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आया खासकर इसलिए क्योंकि यह मीका पाजी का स्वयंवर है जिसमें मैं शामिल होना चाहता था। मुझे उम्मीद है कि हमारे प्रशंसक इस गाने को ढेर सारा प्यार देंगे, मैं स्टार भारत का शो 'स्वयंवर - मीका दी वोटी' देखने के लिए बहुत उत्सुक हूं और मुझे यह अवसर देने के लिए उनका आभारी हूं!'

'स्वयंवर-मीका दी वोटी' शो के लिए बने म्यूजिक वीडियो में पंजाबी रैपर कुंवर विर्क और मीका सिंह की केमिस्ट्री देखने और म्यूज़िक विडिओ से जुड़ी कई ख़ास बातें जानने के लिए देखिए  'स्वयंवर - मीका दी वोटी' सिर्फ स्टार भारत पर।

Advertisment
Latest Stories