/mayapuri/media/post_banners/8c778efc0c8192e6fa1dde6267ec696f834c54fa06a6cd2406d54b0fa5d5bd3f.jpg)
पंजाबी इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर और बिग बॉस की बेहद फेमस कंटेस्टेंट अफसाना खान शादी के बंधन में बंध गई है। अफसाना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड साज के साथ सात फेरे लिए है। 19 फरवरी के दिन इस कपल की ग्रैंड वेडिंग हुई है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/9423f44012be775668e5ae5f76b0cea10c3ef1112e14621d060cb80339db99c7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/32f96b3955c4681fd7a78905313b7a4e4fe37d56de0de8f37571f4891dbcb5d6.jpg)
आपको बता दें कि, अफसाना खान की शादी में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई लोगों ने शिरकत करके चार चांद लगाए है। वहीं इस लिस्ट में राखी सावंत, अक्षरा सिंह, डोनल बिष्ट, हिमांशी खुराना, उमर रियाज, आसिम रियाज़, रश्मि देसाई समेत कई सेलेब्स शामिल रहे। इसी के साथ अफसाना और साज की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/8884ab5cd7a0077bd81a1c57ecb2f7c5ffe6fa09ae58ab089b8499d5174ac23a.jpg)
वहीं इस दौरान अफसाना खान के लुक की बात करे तो, अफसाना खान ब्राइडल जोड़े में काफी खूबसूरत लग रही थी। अफसाना खान एक फोटो में गुलाबी जोड़े में नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तस्वीरों में वो ऑरेंज जोड़े में दिखाई दे रही है। इसी के साथ साज दूल्हे के लिबास में किसी राजा से कम नही लग रहे थे। साज ने पिंक कलर का साफा और ब्लैक कलर की फ्लोरल कढ़ाई वाली शेरवानी पहनी थी।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)