Advertisment

सोनी सब के कलाकारों ने बताया, कैसी होगी उनकी होली

New Update
सोनी सब के कलाकारों ने बताया, कैसी होगी उनकी होली

कंगन बरूआऊर्फ सब सतरंगी की गार्गी

“इस साल, हम सब सतरंगीके सेट पर 12 घंटों तक होली खेलने वाले हैं और इसमें वाकई में बहुत मजा आने वाला है। होली की मेरी पसंदीदा मिठाई है सूखी गुझिया। इस साल मेरा प्‍लान घर पर अपने दोस्‍तों के साथ रहने और होली का भरपूर मजा उठाने का है। बचपन से जुड़ी होली की मेरी कई यादें हैं और एक छोटे शहर से होने के नाते, हम सभी एकसाथ मिलकर त्‍योहार का आनंद उठाते थे। पिछले कुछ सालों में, मैं होली नहीं खेलना चाहती थी, क्‍योंकि इससे मेरी स्किन को नुकसान पहुंच सकता था, लेकिन पिछले दो साल अकेले रहने के बाद, मैं इस साल जमकर होली खेलना और मौज-मस्‍ती करना चाहती हूं। मैं अपने सभी प्रशंसकों से कहना चाहूंगी कि ढेर सारी मस्‍ती करें, सुरक्षित रहें और होली का आनंद उठायें।

Advertisment

publive-image

हिमा सिंहऊर्फ सोनी सब के सब सतरंगीकी कनक

होली सभी त्‍योहारों में से मेरा सबसे पसंदीदा त्‍योहार है। मुझे रंगों के साथ खेलना और डांस करना वाकई में बहुत अच्‍छा लगता है। इस बार होली मेरे लिये और भी खास हो गया है, क्‍योंकि मैं सब सतरंगी में काम कर रही हूं और हमने होली के एक सीक्‍वेंस की शूटिंग भी की है। हम इस सीक्‍वेंस के लिये पहले से काफी होली खेल चुके हैं, लेकिन मैं‍ निश्चित रूप से होली के दिन भी जमकर होली खेलूंगी। मुझे होली पसंद है, खासतौर से इसलिये क्‍योंकि इस दिन कोई भी इस बात की चिंता नहीं करता कि वह कैसा लग रहा है। सभी लोग बस रंगों से खेलते हैं और अपने प्रियजनों के साथ मस्‍ती करते हैं। मैं सभी लोगों से सुखद एवं सुरक्षित होली खेलने का अनुरोध करती हूं। कृपया ऐसे रंगों का इस्‍तेमाल करें, जो हानिकारक नहीं हैं और दयालु रहें तथा जानवरों को उकसायें नहीं या उन्‍हें चोट नहीं पहुंचायें।

publive-image

मोहित कुमारऊर्फ सोनी सब के सब सतरंगीके मन्‍नु

मुझे लगता है कि होली हमें बेहतरीन रोमांच का अनुभव कराती है और इस साल, यह त्‍योहार थोड़ा अलग था, क्‍योंकि मैंने सब सतरंगीके लिये पहली बार कैमरे पर होली खेली। होली सीक्‍वेंस की शूटिंग के दौरान हमने कई मजेदार पलों का आनंद उठाया। एक ऐसा ही मौका था, उन लोगों द्वारा मुझे उठाकर पानी में डालना। मुझे लगता है कि हर साल चोट पहुंचाना सभी लोगों के लिये एक रिवाज बन गया है और इस बार भी होली खेलते समय मुझे चोट लग गई। लेकिन मैं कामना करता हूं कि सभी लोगों के लिये इस बार होली सुखद और शानदार हो। कृपया सुरक्षित रहें और अपने दोस्‍तों एवं परिवार वालों के साथ बेहतरीन समय बितायें।

publive-image

गुल्‍की जोशी ऊर्फ सोनी सब के मैडम सरकी हसीना मलिक

होली रंगों का त्‍योहार है और यह ढेर सारा रोमांच एवं उत्‍साह लेकर आता है। हर साल मैं एक जबरदस्‍त होली पार्टी देती हूं और हम खूब मजे करते हैं। बचपन में मैं होली के दौरान कई ऐक्टिविटीज में भाग लेती थी, जैसे कि अजनबियों पर अंडे या रंग वाले गुब्‍बारे फेंकना। खीर पूरी, आलू की सब्‍जी और अचार के बिना होली का मेरा खाना अधूरा है। इस साल, हमें ऑर्गेनिक रंगों का इस्‍तेमाल करना चाहिये, क्‍योंकि वे त्‍वचा को नुकसान नहीं पहुंचाते। मौज-मस्‍ती करें, लेकिन लोगों की भावनाओं एवं मूड का भी ख्‍याल रखें। इस बार होली पर सुरक्षित रहना भी जरूरी है।

publive-image

परिवा प्रणति ऊर्फ सोनी सब के वागले की दुनियाकी वंदना

मेरे लिये होली का मतलब है रंगों से खेलना और स्‍वादिष्‍ट पकवान खाना। बचपन में मुझे होली खेलना बहुत अच्‍छा लगता था और मैं पूरे उत्‍साह‍ के साथ इस त्‍योहार को मनाती थी। मुझे अपने परिवार वालों,खासतौर से अपने  बच्‍चों को इस त्‍योहार के दौरान खुशियों भरे पल बिताते हुये देखना बहुत अच्‍छा लगता है। यह रंगों का त्‍योहार है, जिसमें ढेर सारे लोग एकजुट होते हैं, रंग खेलते हैं और म्‍यूजिक का आनंद उठाते हैं। मुझे लगता है कि होली का त्‍योहार हमारी जिंदगी में बहुत ज्‍यादा गर्माहट लेकर आता है। होली के आगमन के साथ माहौल में एक बेहद सकारात्‍मक ऊर्जा होती है। मेरी तरफ से सभी लोगों को होली की ढेर सारी शुभकामनायें। एक सुखद एवं सुरक्षित होली का जश्‍न मनायें।

publive-image

Advertisment
Latest Stories