Advertisment

गणतंत्र दिवस के लिए सोनी सब के कलाकारों के उदगार

New Update
गणतंत्र दिवस के लिए सोनी सब के कलाकारों के उदगार

सायंतनी घोष ऊर्फ 'तेरा यार हूं मैं' की दलजीत बग्‍गा:

publive-image

Advertisment

''मुझे सारे स्‍कूल परेड्स और रि‍पब्लिक डे सेलिब्रेशन्‍स याद हैं, जो मेरे स्‍कूल के दिनों में हुआ करते थे और इन कार्यक्रमों को देखकर मुझे भारत का नागरिक होने पर गर्व होता था। इस साल मैं घर पर रहूँगी और टेलीविजन पर परेड एवं झंडोत्‍तोलन देखूंगी। मैं सिर्फ अपने देश की शांति और सेहत की कामना करती हूँ और चाहती हूँ कि हम सभी बेफिक्र होकर जिंदगी का आनंद उठा पायें। मेरी तरफ से सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!”

कावेरी प्रियम ऊर्फ 'जि़द्दी दिल-माने ना' की मोनामी:

publive-image

''स्‍कूल के दिनों में, मैं हमेशा हमारे सेली‍ब्रेशन के तरह स्‍पेशल रिपब्लिक डे डांस में भाग लेती थी और परफॉर्म करती थी। यह एक सालाना कार्यक्रम था और इसमें एक चीज जिसका मुझे बेसब्री से इंतजार रहता था, वो है बड़ी ऑडियंश के सामने परफॉर्म करना और हम उसके लिये प्रोग्राम से लगभग एक महीने पहले से ही रिहर्सल शुरू कर देते थे। हालाँकि, बहुत बाद में मैंने अपने पैरेंट्स के साथ टेलीविजन पर परेड देखना शुरू किया और इस दिन की अहमियत एवं मायने को समझा। हम एक और गणतंत्र दिवस का जश्‍न मनाने जा रहे हैं और मुझे वाकई उम्‍मीद है कि हमारा देश यहाँ से आगे बढ़ेगा। मैं आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देती हूँ।”

दिलजोत छाबड़ा ऊर्फ 'जि़द्दी दिल-माने ना' की संजना:

publive-image

''गणतंत्र दिवस मेरे लिये हमेशा ही खास रहा है। 26 जनवरी मेरे लिये ढेरों पुरानी यादें लेकर आता है, खासकर जब मैं स्‍कूल में थी। हम सेलीब्रेशन्‍स में भाग लेते थे और झंडा फहराते हुये देखते थे। मैं हमेशा से परफॉर्म करने में व्‍यस्‍त रहती थी, फिर चाहे डांस सेट हो या कोई छोटा ड्रामा। इसके साथ ही, समारोह के बाद हम स्‍कूल टीचर्स से मिलने वाले चॉकलेट्स को लेकर भी बहुत उत्‍साहित हुआ करती थीं। मेरी कामना है कि हम सभी अत्‍यधिक गर्व और उत्‍साह के साथ इस ऐतिहासिक दिन का जश्‍न मनाते रहें। मैं अपने सभी प्रशंसकों को रि‍पब्लिक डे की बधाई देना चाहती हूँ। आप सभी पर ईश्‍वर का आर्शीवाद बना रहे और आप हर दिन भारत को बेहतर बनाने की दिशा में काम करते रहें।”

गुल्‍की जोशी ऊर्फ 'मैडम सर' की उर्मिला और एसएचओ हसीना मलिक:

publive-image

''मुझे याद है कि मेरे स्‍कूल के दिनों में, मैं रि‍पब्लिक डे पर हमारे देश के बारे में शिक्षा प्राप्‍त करने में समय बिताती थी। शो में परदे पर एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाना गर्व की बात है, क्‍योंकि यह मुझमें गौरव की भावना जगाता है और इसने मेरे मन में सैन्‍य बलों और उनके प्रयासों के प्रति सम्‍मान को और भी बढ़ा दिया है। परदे पर अपनी भूमिका से लोगों को पुलिस फोर्स में शामिल होने और देश के लिये कुछ अच्‍छा करने के लिये प्रेरित करना एक रोमांचित अनुभव है। जय हिन्‍द!''

गीतांजलि टिकेकर ऊर्फ 'शुभ लाभ-आपके घर में' की सविता:

publive-image

''बचपन में मैं अपने क्‍लासमेट्स के साथ ड्रेस पहनकर स्‍कूल परेड में मार्च करती थी और बचपन में यह बहुत बड़ी बात लगती थी। हमारे स्‍कूल में एक रिवाज था कि हर स्‍टुडेंट को परेड के बाद रिपब्लिक डे पर कोई ट्रीट मिलती थी। इसके साथ ही मुझे याद है कि मैं रिपब्लिक डे सेली‍ब्रेशन में देशभक्ति के गानों पर गाती और डांस करती थी। मुझे एक ऐसे देश का नागरिक होने पर गर्व है, जो अनेकता में एकता का यशोगान करता है और जहाँ पर विभिन्‍न संस्‍कृतियाँ और परम्पराएँ हैं। मेरी ओर से सभी लोगों को हैप्‍पी रिपब्लिक डे।”

Advertisment
Latest Stories