/mayapuri/media/post_banners/99221d6e1b0a193bb638d2f07683ad05e2e0acbf807e97f9bce6e1da3edff843.jpg)
हॉलीवुड एक्ट्रेस रेचल मैकॉर्ड अकसर अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। रेचल मैकॉर्ड का इंस्टा अकाउंट उनकी बोल्ड तस्वीरों से भरा पड़ा है। रेचल मैकॉर्ड अपनी ऐसी तस्वीरों से हमेशा सुर्खियां बटोती है।
रेचल मैकॉर्ड ने अपने पति रिक स्क्रीमर के साथ कराया बोल्ड फोटोशूट
हाल ही में रेचल मैकॉर्ड की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में रेचल अपने पति रिक स्क्रीमर के साथ पूल में मस्ती करती नजर आ रही है। दूसरी तस्वीरों में रेचल न्यूड होकर अपने पति के कोजी होती दिख रही हैं। तस्वीरों में रेचल मैकॉर्ड अपने पति रिक स्क्रीमर के साथ काफी हॉट और बोल्ड पोज देती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में दोंनो काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनके फैंस को उनकी यह तस्वीरें काफी पसंद भी आ रही हैं।
रेचल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है
बता दें की रेचल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। और अपनी हॉट, न्यूड और सेक्सी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। रेचल अकसर अपनी तस्वीरों से इंटरनेट का तापमान बढ़ा देती हैं उनकी तस्वीरें पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है।