Advertisment

राघव नैयर ने शुरू की लंदन में अपनी 2 बड़ी फिल्मों की शूटिंग

New Update
राघव नैयर ने शुरू की लंदन में अपनी 2 बड़ी फिल्मों की शूटिंग

भोजपुरी फिल्मों के जाने माने अभिनेता राघव नैयर अपनी सफलता कि सीडी चढ़ रहे हैं जी हां वह पहली बार लंदन में अपनी 2 बड़ी फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं जिसमे से एक भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह के साथ हैं।

Advertisment

publive-image

ख़बर है कि भोजपुरी फिल्मों को बिग स्केल पर प्रस्तुत करने वाले निर्माता अभय सिन्हा और उनकी कंपनी यशी फिल्म्स जल्दी ही लंदन में एक नहीं बल्कि एक दर्जन यानी 12 फिल्मों का निर्माण करने वाली है। ये सभी फिल्में अगले साल रिलीज होंगी। अभय सिन्हा की इन फिल्मों में पावर स्टार पवन सिंह, प्रदीप पांडेय चिंटू, काजल राघवानी और राघव नैयर के साथ कई अन्य कलाकार शामिल होंगे।

publive-image

वही अभय सिन्हा ने बताया इसमें कि पवन सिंह की 3, प्रदीप पांडेय चिंटू की 3, रितेश पांडेय की 2, अरविंद अकेला कल्लू की 2 फिल्में होंगी। कुछ फिल्में अंकुश राजा की भी हो सकती हैं। इसके अलावा कई वीडियो एल्बम की भी शूटिंग होगी। इसमें भोजपुरी के कई दिग्गज गायक कलाकार भी अपनी आवाज देगे।

Advertisment
Latest Stories