राज काज: शुरू होगया सोशल मीडिया पर वॉर-प्रति वॉर! मॉडल-एक्ट्रेस प्रत्यासी ट्रोल की जारही 'द्रोपदी' कह कर

New Update
राज काज: शुरू होगया सोशल मीडिया पर वॉर-प्रति वॉर! मॉडल-एक्ट्रेस प्रत्यासी ट्रोल की जारही 'द्रोपदी' कह कर

'-शरद राय

जैसा हम पहले ही बता चुके हैं कि देश के जिन 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव होने जा रहा है है वहां कोरोना के चलते प्रचार सिर्फ वर्चुअल ही किया जाएग। यानी-चुनावी प्रचार सिर्फ सोशल मीडिया पर ही किया जा सकता है। और इस सोशल मीडिया युद्ध की शुरुवात हो गयी है  'महाभारत' काल की प्राचीन पौराणिक प्रसिद्ध धरती हस्तिनापुर से। जहां एक महिला प्रत्याशी को 'द्रोपदी' कहकर ट्रोल किया जा रहा है। यह महिला प्रत्याशी कॉंग्रेस की उम्मीदवार हैं अर्चना गौतम! अर्चना की तस्वीर बिकनी में सोशल मीडिया पर तैर रही है।

publive-image

बतादें कि अर्चना गौतम  बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। वह फिल्म 'ग्रेंड ग्रेट मस्ती'' में काम कर चुकी हैं। अर्चना ने सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया है, मॉडलिंग की हैं और इस समय हस्तिनापुर की विधान सभा सीट से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर  चुनाव लड़ रही हैं। अर्चना की सौंदर्य प्रतियोगिताओं की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालकर विपक्ष के लोग कह रहे हैं कि यह हिंदुओं के पौर्णिक स्थान और जैनियों के पवित्र तीर्थ स्थल की गरिमा के खिलाफ है। बतादें कि उत्तर प्रदेश में हस्तिनापुर नगरी वही जगह है जहां महाभारत का युद्ध हुआ था और कौरव वंश का राज्य था। जैन धर्म के प्रवर्तक तीर्थंकर का जन्मस्थान भी वहीं का माना जाता है। हस्तिनापुर एक तीर्थ स्थल के रूप में विकसित हो चुका है। हिन्दू महासभा के लोग अर्चना गौतम की उम्मीदवारी का विरोध यह कहकर कर रहे हैं कि उनके प्रत्यासी होने से हमारी संस्कृति का अपमान होगा। अर्चना को द्रोपदी के रूपमे ट्रोल किया जा रहा है। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के समर्थक भी इस सोशल मीडिया युद्ध मे उतर रहे हैं और वह केंद्रीय मंत्री स्मृति मल्होत्रा का उदाहरण दे रहे हैं कि वो भी तो इलेक्शन लड़ने से पूर्व धारावाहिक में काम की थी और मॉडलिंग की थी।

publive-image

यह सच है कि किसी भी प्रोफेशन का आदमी हो अगर वह अच्छा है तो उसकी उम्मीदवारी का विरोध नहीं किया जाना चाहिए। वैसे भी फिल्म पर्सनालिटी तो हमेशा जनता की पसंद रहे हैं। लेकिन यह वार है छीटे तो उछलेंगे ही! और, वार भी सोशल मीडिया पर है तो कितनी द्रोपदियों की साड़ी खींची जाती दिखेगी...देखते जाइए।'-शरद राय

जैसा हम पहले ही बता चुके हैं कि देश के जिन 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव होने जा रहा है है वहां कोरोना के चलते प्रचार सिर्फ वर्चुअल ही किया जाएग। यानी-चुनावी प्रचार सिर्फ सोशल मीडिया पर ही किया जा सकता है। और इस सोशल मीडिया युद्ध की शुरुवात हो गयी है  'महाभारत' काल की प्राचीन पौराणिक प्रसिद्ध धरती हस्तिनापुर से। जहां एक महिला प्रत्याशी को 'द्रोपदी' कहकर ट्रोल किया जा रहा है। यह महिला प्रत्याशी कॉंग्रेस की उम्मीदवार हैं अर्चना गौतम! अर्चना की तस्वीर बिकनी में सोशल मीडिया पर तैर रही है।

publive-image

बतादें कि अर्चना गौतम  बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। वह फिल्म 'ग्रेंड ग्रेट मस्ती'' में काम कर चुकी हैं। अर्चना ने सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया है, मॉडलिंग की हैं और इस समय हस्तिनापुर की विधान सभा सीट से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर  चुनाव लड़ रही हैं। अर्चना की सौंदर्य प्रतियोगिताओं की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालकर विपक्ष के लोग कह रहे हैं कि यह हिंदुओं के पौर्णिक स्थान और जैनियों के पवित्र तीर्थ स्थल की गरिमा के खिलाफ है। बतादें कि उत्तर प्रदेश में हस्तिनापुर नगरी वही जगह है जहां महाभारत का युद्ध हुआ था और कौरव वंश का राज्य था। जैन धर्म के प्रवर्तक तीर्थंकर का जन्मस्थान भी वहीं का माना जाता है। हस्तिनापुर एक तीर्थ स्थल के रूप में विकसित हो चुका है। हिन्दू महासभा के लोग अर्चना गौतम की उम्मीदवारी का विरोध यह कहकर कर रहे हैं कि उनके प्रत्यासी होने से हमारी संस्कृति का अपमान होगा। अर्चना को द्रोपदी के रूपमे ट्रोल किया जा रहा है। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के समर्थक भी इस सोशल मीडिया युद्ध मे उतर रहे हैं और वह केंद्रीय मंत्री स्मृति मल्होत्रा का उदाहरण दे रहे हैं कि वो भी तो इलेक्शन लड़ने से पूर्व धारावाहिक में काम की थी और मॉडलिंग की थी।

publive-image

यह सच है कि किसी भी प्रोफेशन का आदमी हो अगर वह अच्छा है तो उसकी उम्मीदवारी का विरोध नहीं किया जाना चाहिए। वैसे भी फिल्म पर्सनालिटी तो हमेशा जनता की पसंद रहे हैं। लेकिन यह वार है छीटे तो उछलेंगे ही! और, वार भी सोशल मीडिया पर है तो कितनी द्रोपदियों की साड़ी खींची जाती दिखेगी...देखते जाइए।

Latest Stories