/mayapuri/media/post_banners/03cb2372474b99db54cc6564ae46727ec5bcad8b36db1cd0782bde24ebbba6f6.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा पिछले दिनों काफी चर्चित रहे है। राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार किया गया था और लगभग 2 महीने बाद उन्हें जेल से रिहा किया गया था। वहीं इन सबके चलते राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी और उन्होनें अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया थाय़। राज कुंद्रा अब पब्लिकली भी कम देखे जाते है। इसी बीच एक बार फिर से इंस्टाग्राम पर वापस लौट आए हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/c3e0be1a8e1c1dc1d3668ad6b95923f530090b200c7c121342a56bcd4766fc0e.jpg)
आपको बता दें कि, जानें-मानें बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम पर वापसी कर ली है। वहीं राज कुंद्रा के इंस्टा अकाउंट पर कोई भी पोस्ट नजर नही आ रही है उन्होंने अपने सभी पोस्ट राज कुंद्रा ने केवल अपने रेस्टोरेंट बैस्टियन के आधिकारिक अकाउंट को किया हुआ है। या तक कि उन्होंने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी और बेटे बेटे वियान को भी फॉलो नही किया हुआ है।
/mayapuri/media/post_attachments/cc4839799233bdaac22d678e3b778151f67485b2a38a9aee47a7fe1bcb76572c.jpg)
वहीं राज कुंद्रा अपनी गिरफ्तारी से पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते थें। वो हर ऑकेजन पर कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते थें। राज कुंद्रा को इंस्टाग्राम पर 9 लाख 77 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वहीं वो अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ रील्स भी बनाते थें।
/mayapuri/media/post_attachments/9a0d61cf4459a9865092a9b63627858f6e89e62da0b0b82ff9888da04868f08e.jpeg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)