राजेश खन्ना की बॉयोपिक-फिल्म का कौन बनेगा सुपर सितारा? By Mayapuri Desk 15 Jan 2022 in गपशप New Update Follow Us शेयर -शरद राय इनदिनों गए समय के सुपर सितारे राजेश खन्ना की जीवनी पर एक बॉयोपिक फिल्म बनाए जाने की चर्चा गर्म है। गत दिनों जबसे सुपर स्टार के जन्मदिन(28 दिसम्बर)पर निर्माता निखिल द्विवेदी ने फिल्म बनाने की घोषणा किया है, फिल्म को लेकर सुगबुगाहट गर्म है कि इस बॉयोपिक फ़िल्म में स्वयं राजेश खन्ना की भूमिका कौन करेगा? दबी चर्चा है कि फिल्म में राजेश खन्ना की भूमिका गोविंदा द्वारा कराए जाने पर सहमति बन रही है। बतादें की राजेश खन्ना के जबरदस्त फैन रहे अभिनेता-निर्माता निखिल द्विवेदी का यह सपना रहा है कि वे सुपर स्टार की जीवनी को पर्दे पर ले आएं। इस फिल्म के निर्देशन के लिए उन्होंने फराह खान से बात किया और फराह खान ने उनके इस प्रपोजल को सहर्ष स्वीकार किया है।फराह स्वयं भी राजेश खन्ना पर कोई फिल्म बनाने की इच्छुक रही हैं। निखिल को यह ख्याल आया था लेखक गौतम चिंतामणि की किताब पढ़ने के बाद। इस किताब 'डार्क स्टार: द लोनलीनेस ऑफ बीइंग राजेश खन्ना' (dark star: the lonelyness of being rajesh khanna) में राजेश खन्ना के जीवन के सभी उतार चढ़ाव को दर्शाया गया है। सुपरस्टार की बनने वाली बॉयोपिक फिल्म के लिए स्क्रीन राइटिंग (पटकथा) की जिम्मेदारी भी फिलहाल लेखक गौतम पर ही छोड़ी गई है। 'हम फिल्म में सुपरस्टार के जीवन की सारी क्वालिटीज बताने वाले हैं कि एक स्टार कैसे सुपर स्टार बन पाता है।' यही बात फराह खान भी मानती हैं कि राजेश खन्ना के जीवन मे बड़े ट्विस्ट रहे हैं, फिल्म बनाने की प्रचुर सामग्री है इस सितारे की कहानी में। और सबसे बड़ी बात है कि एक शर्मिला सा लड़का जो कैमरे के सामने आनेपर शुरू में झेंपता था, वही लड़का एक लाइन से बॉलीवुड में 17 हिट फिल्में देता है। स्टारडम की यह क्रेज न भूतो न भविष्यति वाली थी। मीडिया को एक नया शब्द इसी स्टार से मिला 'सुपर स्टार'। अब सवाल है कि इस सुपर स्टार को पर्दे पर जीयेगा कौन-जिसने पर्दे पर अभिव्यक्ति की तारीखें लिखा हो। उनके जीवन की प्रदर्शित हुई पहली फिल्म 'आखिरी खत' (जिससे उनके डेब्यू कैरियर में अवार्डों की लाइन लगी) से शुरू हुई उनकी कामयाबी- 'आराधना', 'कटी पतंग', 'अमर प्रेम', 'खामोशी', 'औरत', 'डोली', 'इत्तेफाक', 'हाथी मेरे साथी'...और जुबलियां देने का यह सिलसिला चलता ही गया। इस स्टार को पर्दे पर पोट्रेट करने वाला कलाकार कौन हो सकता हैं? आज सबके मन मे यही सवाल है। जतिन खन्ना से राजेश खन्ना बन जानेतक वाली ऊंचाई भले उन्हें जीनेवाले एक्टर के पास ना हो, भलेही वह इस रोमांटिक नायक की अभिव्यक्ति में बराबरी ना दे सके, पर पास तक पहुंच सकने वाला तो होना ही चाहिए। सुना है निर्माता निखिल द्विवेदी की टीम इस असेम्बलेन्स की माथा पच्ची में जुड़ी है। कई नामों पर विचार हुआ है/हो रहा है। निर्माता की प्रोडक्शन कंपनी से परे राजेश खन्ना के प्रशंशक भी इस चर्चा से परे नहीं हैं। कुछ लोग टीवी एक्टर विवियन दसेना( धारावाहिक 'मधुबाला') की बात कर रहे हैं उनके खन्ना से मिलते मैनरिज्म को लेकर तो कुछ मानते हैं स्वर्गिय अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा ( प्रदर्शित फिल्म 'बाजार' और '420 IPC' ) की फिजिक स्वर्गीय राजेश खन्ना के 'ही- डेज' से मिलता है। और, बहुतायत लोग गोविंदा को राजेश खन्ना के करीब पाते हैं। गोविंदा बेहतरीन एक्टर हैं इसमें शक भी नही है। मैनरिज्म, डांस और अदा में चिचि ( गोविंदा) काका( राजेश खन्ना) के करीब लगते हैं। राजेश खन्ना कुछ समय के लिए पॉलिटिक्स में थे बतौर सांसद और गोविंदा का भी राजनैतिक जीवन भी उतना ही और वैसा ही रहा है।यानी-काफी कुछ गोविंदा असेम्बल करते हैं राजेश खन्ना से।कभी गोविंदा भी स्टार थे और आजकल वही खालीपन जी रहे हैं जो राजेश खन्ना ने जिया था। टाइम भी है उनके पास। कुल मिलाकर माननेवाले कहते हैं कि राजेश खन्ना जैसे सुपर स्टार की जीने के लिए गोविंदा से बेहतर अभनेता शायद ही कोई हो। फिलहाल निर्माता निखिल द्विवेदी और निर्देशक फराह खान ने अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं।राजेश खन्ना के प्रशंसकों के लिए यही खुशी की बात है कि उनके सुपरस्टार की छाया को वे एकबार फिर से पर्दे पर चलते हुए देख सकेंगे। #govinda #Rajesh khnna #Rajesh khnna biopic film हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article