राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने दिया पिता का हेल्थ अपडेट! By Asna Zaidi 12 Aug 2022 in गपशप New Update Follow Us शेयर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने से एम्स दिल्ली में एडमिट कराया गया. जिसके बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक एंजियोप्लास्टी के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. इस खबर को सुनकर हर कोई इंसान उनकी सलामती का दुआ कर रहा हैं. अब राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने अपने पिता का हेल्थ अपडेट शेयर किया है. अंतरा ने बताया कि उनकी हालत में कोई सुधार नहीं है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बताया कि ''मेरे पिता राजू श्रीवास्तव अभी भी गंभीर हालत में है और हॉस्पिटल में एडमिट है. डॉक्टर ICU में ही उनका ट्रीटमेंट कर रहे हैं. उनकी हेल्थ ना तो पहले से बेहतर हुई है और ना ही बिगड़ी है. पूरी मेडिकल टीम उनकी बेहतर हेल्थ के लिए लगातार कोशिश कर रही है. हम बस प्रार्थना कर रहे हैं और आशा करते हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। इस समय मेरी मां उनके साथ ICU में ही मौजूद हैं". राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बातचीत में आगे कहा कि, "मेरे पिता अक्सर दिल्ली से दूसरी जगहों पर ट्रैवल करते रहते हैं. इसलिए उन्होंने तय किया था कि अच्छी हेल्थ के लिए उन्हें हर दिन वर्कआउट करना है. वह हर दिन जिम जाते थे, रोजाना व्यायाम करते थे जिसको वह कभी मिस नहीं करते है. उन्हें किसी भी तरह की दिल की कोई बीमारी नहीं थी. वह बिल्कुल ठीक थे इसलिए यह सब बहुत शॉकिंग सा लग रहा है". आपको बता दें कि, राजू श्रीवास्तव ने रियलिटी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन से लोकप्रियता हासिल की. इसके बाद वह कई फिल्मों जैसे 'बाजीगर', 'बोब्बे तो गोवा', 'अमदानी अथानी खरशा रुपैया' में नजर आए. इसके बाद राजू श्रीवास्तव 'बिग बॉस सीजन 3' का हिस्सा भी रह चुके हैं. #news in hindi #entertainment news in hindi #health news #Raju Srivastav #latest news in hindi #Raju Srivastava Health Update #Antara Srivastava #AIIMS #Raju Srivastav Suffers Heart Attack #raju srivastav health update हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article