/mayapuri/media/post_banners/c1157ba91012c5ca3860bb63a982aab46cc8fc0fc474e3b3339400f47f245c6b.jpg)
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन यानी राखी सावंत अक्सर सुर्खियों में छाई रहती है। राखी को अजीबो-गरीब आउटफिट्स पहने कई बार स्पॉट भी किया जाता है साथ ही वो अपने चुलबुले अंदाज से कई बार विवादों में भी फस जाती है। इसी बीच राखी सावंत ने अपने फैंस के साथ अपनी शादी के लेकर एक बड़ी खबर शेयर की है।
/mayapuri/media/post_attachments/8717d1cab71c80806d420eadc8e4245ef4e971831bdf97c733ad9f41526c6700.jpg)
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस राखी सावंत ने अपनी शादी को लेकर इंस्टाग्राम पर ऐलान किया है कि वो अपने पति रितेश से अलग हो रही है। राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'सभी फैंस और मेरे प्रियजन, मैं आप लोगों से ये कहना चाहती हूं कि मैं और रितेश एक दूसरे से अलग हो गए हैं। 'बिग बॉस' के बाद बहुत कुछ हुआ है और कई चीजें ऐसी हुई है जो कि मेरे कंट्रोल से बाहर थी, हम लोगों ने बहुत कोशिश की, लेकिन आखिर में हम दोनों ने यही फैसला किया कि हम दोनों अपनी लाइफ अलग-अलग बिताएंगें।
/mayapuri/media/post_attachments/bbda1778a2721f77b665b8e2cf5903e717566207bf4db05017fab89d336180ec.jpg)
एक्ट्रेस राखी सावंत ने अपने पोस्ट में आगे कहा- 'मैं बहुत दुखी हूं कि, यह सब वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले हुआ है, लेकिन ये फैसला लेना बहुत जरूरी था। मैं उम्मीद करती हूं कि, रितेश के साथ सब कुछ अच्छा हो और मुझे अभी अपने काम पर फोकस करना है और अपने आप को खुश और हेल्दी रखना है। मुझे समझने और सपोर्ट करने के लिए बेहद शुक्रिया। वहीं एक्ट्रेस राखी सावंत के इस पोस्ट पर लोग काफी कमेंट्स कर रहे है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)