/mayapuri/media/post_banners/ae352632311740ac88d9dcc97bcdfd4a214d311a85398503069bbe9976854623.jpg)
राखी सावंत पिछले कुछ महीनों से अपने बॉयफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उन्हें सोशल मीडिया क्वीन भी कहा जाता है राखी हर रोज सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. राखी की मानें तो उनकी जिंदगी में बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के आने से खुशियां लौट आई हैं. पिछले दिनों उन्होंने एक्ट्रेस आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी की खबर सुनने के बाद खुद को मौसी बना लिया था और अब वह जल्द ही सलमान खान को मामा बनाना चाहती हैं.
आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी की खबर सुनने के बाद से राखी बेहद खुश हैं और खुद भी जल्द से जल्द मां बनना चाहती है. इस बार उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह कह रही है “ सलमान जी आप कब मामा बनोगे ये मेरे और आदिल के हाथ में है”.
फिर उनसे किसी ने सवाल किया कि खुशखबरी जल्दी सुनाओ. इस पर राखी ने ये जबाव दिया – “अभी मेरी शादी नहीं हुई है अभी हम एक-दूसरे को जान रहे हैं. पहले आदिल की बहन की शादी होगी फिर मेरी होगी”.
राखी सावंत का कहना है कि उन्हें जिस सच्चे प्यार की तलाश थी वह आदिल खान के रूप में उन्हें मिल गया है. दोनों एक-दूसरे के साथ अक्सर क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आ जाते हैं.