/mayapuri/media/post_banners/fc3966af5a87574dae0ea88d3882ae101e1007bd129e7922f24961215c05dd6f.jpg)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन के फिक्शन शो कामना ने अपने जबर्दस्त ड्रामा से दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है, जो एक मध्यमवर्गीय दंपति के सफर के जरिए ख्वाहिशों और सिद्धांतों का टकराव दिखा रहा है। शो के वर्तमान ट्रैक में आकांक्षा के चले जाने के बाद यथार्थ और मानव अकेले रह गए हैं। इस मुश्किल स्थिति में दोनों बाप-बेटे एक दूसरे से अपनी भावनाएं छुपाते हैं और चेहरे पर खुशी दिखाने की कोशिश करते हैं। असल में यथार्थ को इससे एक बड़ा झटका लगा है और उसे स्कूल में बहुत मुश्किल होती है। यथार्थ के बचाव में साक्षी का किरदार सामने आएगा, जो उसके स्कूल में एक काउंसलर है। साउथ इंडियन इंडस्ट्री का जाना-माना नाम और एक सफल एक्टर रामनीतू चौधरी साक्षी का किरदार निभाएंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/17848fc07274a8045cd938e20ba89372575d66fedd731e04cc6b71b032c39192.jpg)
अपने किरदार के बारे में करते हुए रामनीतू कहती हैं, 'यह मेरी खुशकिस्मती है कि मुझे इस शो का हिस्सा बनने का मौका मिला, जो ज़िंदगी की हकीकत दिखाता है, साथ ही मध्यमवर्गीय परिवार के आपसी विचारों के टकराव पर रोशनी डालता है, जहां सामाजिक ऊंची-नीच में लाखों सपने दबकर रह जाते हैं। जब मुझे इस कहानी और अपने किरदार के बारे में बताया गया, तो मैं बहुत भावुक हो गई और मेरी आंखों से आंसू छलक पड़े। जहां यह मेरे लिए दिल तोड़ने वाला अनुभव था, वहीं एक बाप-बेटे के बीच बनने वाले खूबसूरत रिश्ते को देखते हुए यह काफी खूबसूरत भी था। अभिषेक रावत और तन्मय ने अपने किरदारों को बड़ी खूबसूरती से निभाया है। मुझे उम्मीद है कि मैं भी अपने किरदार के साथ न्याय कर पाऊंगी। मेरा किरदार साक्षी कहानी में एक नई ताजगी लेकर आएगा। वो एक सीधी-सादी और विनम्र महिला है, जो लोगों की मदद करने में विश्वास रखती है। जब वो यथार्थ को इस हाल में देखती है, तो उनका दिल पिघल जाता है और वो तुरंत उसकी मुश्किलें दूर करने के लिए उसकी मदद करने आ जाती हैं। उनकी अपनी भी एक कहानी है, जो आगे चलकर सामने आएगी। मैं अपने सफर का इंतजार कर रही हूं और उम्मीद करती हूं कि दर्शकों को भी यह पसंद आएगा।'
/mayapuri/media/post_attachments/b3cfc754a1b6d06874335b5326d1144ebdec5de4e7ab96c76715e179206ca57e.jpg)
अपने शांत स्वभाव के साथ साक्षी ने अपनी जिंदगी उन लोगों की मदद करने में समर्पित की है, जो मुश्किल हालातों से संघर्ष कर रहे हैं। उसके दिल में बच्चों के लिए काफी प्यार है। साक्षी न सिर्फ यथु की परेशानी दूर करने में उसकी मदद करेगी, बल्कि वो मानव की दोस्त भी बन जाएगी। साक्षी की एंट्री से कहानी में एक नया ट्विस्ट आएगा, जो दर्शकों के लिए भी दिलचस्प होगा।
तो साक्षी इस कहानी में क्या ट्विस्ट लाएंगे? जानने के लिए देखिए 'कामना - जहां होगा ख्वाहिशों और उसूलों का आमना सामना', हर सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)