/mayapuri/media/post_banners/e402c5237c34c5a6b6fd90877815611402f3e0367b6cef443f0b4a0f05e02dd4.jpeg)
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की शादी की तारीख को लेकर कई महीनों से कयास लगाए जा रहे हैं। फैंस इन दोनों की शादी के लिए काफी बेताब है। इसी बीच अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है यानी रणबीर और आलिया की शादी की तारीख का ऐलान हो गया है।
/mayapuri/media/post_attachments/907aa52822e8e7deda85f9c0f6752a7a470a08ad56f99a9e82e8b3b629acf495.jpg)
आपको बता दें कि, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इसी महीने यानी 17 अप्रैल के दिन शादी के बंध रहे है। इसी के साथ इन दोनो का शादी समारोह चेंबूर में आरके स्टूडियो साइट पर होगा साथ ही ये काफी निजी रखा जाएगा। अभी गैस्ट की लिस्ट सामने नही आई है कि, दोनों एक्टर्स की शादी में कौन-कौन शरीक होगा। वहीं एक्ट्रेस आलिया और रणबीर की शादी जल्दी करने का भी कारण सामने आया है। दरअसल, आलिया भट्ट के नाना एन राजदान काफी बीमार हैं, वे नाजुक स्थिति में बताए जा रहे हैं और उन्होंने इच्छा जाहिर की है कि वह आलिया और रणबीर की शादी होते हुए देखना चाहते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/764b5846825996677b2ab16e152a2b79b924c6ed326195c9d71c15df07da8061.png)
वहीं इससे पहले खबरे ये भी थी कि, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी राजस्थान के उदयपुर में होगी, लेकिन दोनों के पारिवारिक सूत्रों ने इस बात को खारिज किया और कहा कि शादी मुंबई में ही आरके स्टूडियो में की जाएगी।
/mayapuri/media/post_attachments/84a57dc1f9d73b13761330d4b51a2e885d80cbe77f8c9c7eef6ed521076d80ae.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)