/mayapuri/media/post_banners/474408522a1d6b1ccd2d6dc3e6e3d20c29a2911b06a2f0175a21e4d84f0b73c1.png)
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की शादी लगभग हफ्ता हो गया है। लेकिन अब तक इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड पर चल रही है। लोग इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे है साथ ही इसे शेयर भी कर रहे है। इसी बीच एक लेटेस्ट फोटो काफी वायरल हो रही है, रणबीर कपूर अपनी सालियों से कुछ वादा कर रहे है।
आपको बता दें कि, रणबीर कपूर की उनकी ब्राइड्समेड्स के साथ एक फोटो जमकर वायरल हो रही है। इन फोटो में देखा जा सकता है कि, वे अपनी सालियों के साथ खड़े हुए पोज दे रहे हैं, साथ ही उनके हाथ में एक पेपर है जिसमें लिखा है- 'मैं रणबीर आलिया का पति अपनी सालियों को 12 लाख रुपये देने का वादा करता हूं'। वहीं सोशल मीडिया पर ये फोटो काफी वायरल हो रही है, साथ ही काफी पसंद भी की जा रही है।
इस फोटो पर रणबीर आलिया के फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे है। एक यूजर ने लिखा- क्या बात जीजा जी आप तो छा गए, आपने तो सालियों को दिल खोलकर पैसा दिया'', तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''रणबीर आपने कैसे मनाया सालियों को, इतने पैसों में मान गई आप बहुत लकी हो।'