Raveena Tandon, Natasha Dalal, Padmani Kolhapuri और अन्य ने ऐसे मनाया Karva Chauth
| 14-10-2022 2:58 PM 10

Karva Chauth 2022 : करवा चौथ बॉलीवुड इंडस्ट्री के सदस्यों के बीच धूमधाम से मनाया जाता है. फिल्म और टेलीविजन दोनों उद्योगों की हस्तियां सोशल मीडिया पर प्यारी पोस्ट शेयर करती हैं और इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देती हैं. इतना ही नहीं उनके खास परिधान सभी महिलाओं को फैशन की प्रेरणा देते हैं.
शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, नताशा दलाल, पद्मनी कोल्हापुरी, महीप कपूर, भावना पांडे, और अन्य को अनिल कपूर और सुनीता कपूर के घर पर त्योहार मनाने के लिए देखा गया. लाल रंग की साड़ी में जहां शिल्पा बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं रवीना टंडन पीले रंग की साड़ी में पहुंचीं. वरुण धवन की पत्नी नताशा अपनी भाभी और रोहित धवन की पत्नी जाह्नवी देसाई के साथ पहुंचीं.
नीचे देंखे बॉलीवुड सितारों ने कैसे मनाया करवा चौथ



