/mayapuri/media/post_banners/38d64f66557699ff57b202f00aba5682f00dfa8dbf21b78bb243935b401c6786.jpg)
ज़ी टीवी ने हाल ही में अपनी तरह का पहला भक्ति-गायन रियलिटी शो ‘स्वर्ण स्वर भारत‘ प्रस्तुत किया है, जो उन्हें कुछ बेहतरीन दोहों और दिल छू लेने वाले भक्ति संगीत के जरिए अपनी-सी लगने वाली कहानियां दिखा रहा है।
स्वामी रामदेव अपने योग आसनों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन मालूम होता है कि गायन के प्रति भी उनमें एक अलग आकर्षण है। दर्शकों को इस शनिवार और रविवार एक ट्रीट मिलने वाली है, जहां हरफनमौला योग गुरु स्वामी रामदेव ‘स्वर्ण स्वर भारत‘ के आने वाले एपिसोड में खास मेहमान बनकर सेट पर आएंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/fcc57276fd4892204f1a85b49d3c86be2232ae15f3cb24c69fa71652b4f2e1d6.png)
स्वामी रामदेव जहां भी जाते हैं, लोगों को योग आसनों के एक-दो गुर जरूर सिखाते हैं। स्वर्ण स्वर भारत के सेट पर आने के लिए भी उन्होंने एक खास आसन प्लान किया था। सभी को चौंकाते हुए ये योग गुरु अपनी कुश्ती का दम दिखाते नजर आए, जहां वो एक कंटेस्टेंट से सीधे जा भिड़े। यह देखकर होस्ट रवि किशन और सभी जज हैरान रह गए क्योंकि स्वामी रामदेव ने इस शो के सबसे दमदार कंटेस्टेंट्स में से एक ओम को मंच पर उठाकर पटखनी दे दी थी।
/mayapuri/media/post_attachments/cc28fded84c34e11140180edbcc098f6895db5b123c35ee6d10c1575a1675586.png)
अपना यह खास हुनर दिखाने के बाद स्वामी रामदेव सभी टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स के सुरीले गीतों का आनंद लेते नजर आए और उन्होंने अथर्व की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ भी की। अथर्व की प्रशंसा करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा, ‘‘अथर्व जैसे कंटेस्टेंट्स को देखने के बाद मुझे लगता है कि हमारे देश में देखने के लिए बहुत कुछ है। मेरी आंखें चमक उठी हैं। मुझे विश्वास है कि साल 2045 तक भारत एक महाशक्ति जरूर बनेगा।‘‘
इतना ही नहीं, ‘नन्हा मुन्ना राही हूं‘ गाने पर 9 साल के अथर्व के एक प्यारे-से एक्ट से प्रभावित होकर वे इस शो में इस यंग टैलेंटेड कंटेस्टेंट को अपने योग के गुर और कुछ आसन भी दिखाएंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/763384a78f970d2ba0b1b709c1b912f3655f53e11a2a2e367495b51e49d128a3.png)
स्वामीरामदेवकोसभीकंटेस्टेंट्सकोअपनाआशीर्वाददेतेहुएदेखनाअद्भुतअनुभवहोगा, जहांवोसभीमनमोहकएक्ट्सकाआनंदभीलेंगे।देखिएस्वर्णस्वरभारत, इसशनिवाररात 8 बजे, सिर्फज़ीटीवीपर!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)