-शरद राय
इनदिनों सिनेमा थियएटर का पर्याय बन गया है OTT प्लेटफॉर्म का पर्दा।लेकिन कंटेंट की ज्यादती के चलते एक बहुत सा वर्ग इस प्लेटफॉर्म के कार्यक्रम देखने से वंचित रह जाता है। इसीबात को ध्यान में रखकर कीर्तिराज फिल्मस के बैनर तले एक प्रोग्राम बनाने की तैयारी जोरों से शुरू हुई है जिसको नाम दिया गया है 'इंडियन सुपर मॉम'। यह एक रियलटी शो होगा जिसमें भारत भर से मांओं का सेलेक्शन करके उनको पर्दे पर लाने की एक कोशिश कर रहे हैं युवा निर्देशक राज नायक।
'हमने सोचा कि क्यों न हम कुछ और करें! ओटीटी पर सिर्फ नंगे पूंगे कार्यक्रम ही क्यों हों! इस पर्दे पर भी तो उस वर्ग को लाया जा सकता है जो सेक्सी- कथानकों की वजह से ओटीटी के कर्यक्रम देखने से दूर ही होते हैं। इसके पहले हमने इंडियन घूमर शो पर प्रोग्राम बनाया है। राजस्थान के प्रसिद्ध 'घूमर' नृत्य को रियलटी शो का रूप देकर बनाया तो लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इसीसे प्रेरित होकर हमारी टीम कीर्तिराज फिल्म्स अब 'इंडियन सुपर मॉम' पर काम कर रही है। जल्द ही इस शो को अब किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शक देख सकेंगे।कई ओवर द टॉप चैनलों पर हम यह शो लेकर आने के लिए टेबल पर हैं अभी।''
'इंडियन सुपर मॉम' एक ऐसा शो होगा जिसमें मां के महत्व को दर्शाया जाएगा।मां के अंतर्मन को हम बाहर लाकर लोगों को बताना चाहते हैं कि वह भी एक स्त्री होती है। और बताना चाहते हैं की सिर्फ इंडियन माँ ही सुपर मॉम ( माँ) होती हैं।वो चाहें तो क्या नही हो सकता?उनके कैसे कैसे अरमान होते हैं।एक भारतीय लड़की या औरत क्या नहीं कर सकती?वह सबकुछ कर सकती है।लेकिन, हम विस्तृत नज़रिए से मां के महत्व को समझ नही पाते।' यह एक रियलटी शो है जिसमे हम हर तरह की भरतीय स्त्री को उनकी विविधता भरी सोच के साथ परदे पर लेकर आएंगे।'
राज नायक भी एकता कपूर के बालाजी प्रोडक्शन से कभी जुड़े थे।वह असिस्टेंट डायरेक्टर से सहायक डायरेक्टर और फिर स्वतंत्र डायरेक्टर बनने की कोशिश में कई बॉलीवुड फिल्म कम्पनियों से जुड़े रहे हैं।अब यह सिर्फ अपने शोज लेकर आने की तैयारी में हैं।अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी कीर्तिराज और उनकी टीम के साथ। कैसे रियलटी शो में होगी पार्टिसिपेंट की भागीदारी ? इस बारे में राज नायक जानकारी देते बताते हैं कि वे इसके लिए टेलेंट का चुनाव हर शहर से करने वाले हैं।हमारे पास जयपुर ,नागपुर, इंदौर आदि कई शहरों से पार्टिसिपेंट महिलाएं अपनी प्रोफाइल भेज रही हैं। वीडियो भेज रही हैं। हमलोग एक कांटेस्ट कर रहे हैं जिसमे उस शहर/गांव के पार्टिसिपेंट को चुनकर उनको ग्रूम कराया जाएगा।फिर उनके बीच चुनाव होगा, फिर आल इंडिया बेसिस पर चुनाव होगा। सेमी फिनाले इंडिया में होगा और फिनाले शो का आयोजन दुबई में होगा। राज नायक शो के डायरेक्टर हैं।उनके साथ टीम में कार्यक्रम को रूपरेखा देने में एक बड़ी टीम काम कर रही है।
कीर्तिराज फिल्म्स के साथ जुड़े कुछ नाम हैं सृष्टि तिवारी, जो कोऑर्गेनाइजर हैं दुबई से।राधा शाह कोरियो ग्रॉफर और ग्रूमिंग पार्टनर हैं दुबई से।सरिया पांडे सेलेब्रिटी फैशन डिजाइनर हैं नागपुर से।भारती माधव उज्जैन से, समीक्षा बोरले नागपुर से, उषा सिंह सोलंकी भोपाल से पार्टिसिपेंट हैं। 'और भी तकनिसिन तथा हमारी टीम बहुत एक्टिव होकर काम कर रहे हैं।पार्टिसिपेंट केवल महिलाएं हैं।' रियलटी शो के भागीदारों का नाम बताते कहते हैं राज कि '' 'इंडियन सुपर मॉम' अपने तरह का एक आलग रियलटी शो होगा जो OTT पर दर्शकों को खीचेगा जो अबतक इस मीडिया से कतराते हैं। हम इस शो के द्वारा भारतीय सुपर मॉम का छुपा टेलेंट दिखाने वाले हैं।'