/mayapuri/media/post_banners/302c3968972aa355b55f8978c7d5fa06bbfd3cda167912744dfa033407e5f4f9.jpeg)
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग में काफी बिज़ी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और एक्ट्रेस कृति सेनन नजर आएंगे। इसी बीच फिल्म बच्चन पांडे को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे' की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है।
/mayapuri/media/post_attachments/03f30381900314e3cc3f6b55253e466a0e461c6ecb2a578750465e394cd23858.jpg)
आपको बता दें कि, अक्षय कुमार और कृति सेनन ने फिल्म बच्चन पांडे के दो नए पोस्टर शेयर किए है साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है। वहीं फिल्म बच्चन पांडे 18 मार्च, 2022 को रिलीज की जाएगी। यानी यह फिल्म होली के समय पर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है। इसी के साथ अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा- 'एक्शन, कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा फिल्म होली पर आ रही है! साजिद नाडियाडवाला की बच्चन पांडे 18 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
वहीं इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद फैंस काफी एक्साइटिड हो गए है। इस फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार और कृति सेनन के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी, स्नेहा डाबी, पंकज त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर नजर आएंगे। ये फिल्म एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है। वहीं इस फिल्म के पोस्टर में आप देख सकते है कि, अक्षय कुमार का लुक काफी कमाल का है।
/mayapuri/media/post_attachments/9e8d2ffb5c722a75d5b73e5c5f1d0e8723ecc323f0922b9433025097cd44c939.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)