/mayapuri/media/post_banners/ee2fdd00299d3b110aa4770f554c430acdec05d2cc84fbce0b8d048bb7bc9b06.png)
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म मजनू को लेकर काफी सुर्खियों में है। पहली बार ये दोनों उम्दा एक्टर्स एक साथ काम करते नजर आएंगे। साथ ही इस फिल्म से साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही है। वहीं फिल्म मिशन मजनू की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है।
/mayapuri/media/post_attachments/19d280a4964b14e994b06f99de3d6e19d7397cdb0319e8eb0b1888d98fc995cd.jpg)
आपको बता दें कि, फिल्म 'मिशन मजनू' 10 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। वहीं आरएसवीपी और गिल्टी बाय एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा- सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मिशन मजनू' को इसी साल रिलीज करने जा रहे हैं। फैंस इस फिल्म को 10 जून 2022 को थिएटर में देख सकेंगे।
?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1501440791385821184%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fmovie-masti%2Fnews-from-bollywood%2Fmission-majnu-release-date-announce-starrer-by-sidharth-malhotra-and-rashmika-mandanna%2Farticleshow%2F90094541.cms
इस फिल्म को शांतनु बागची ने डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म की कहानी के बारे में बात करे तो, ये 1970 के दशक में स्थापित एक जासूस की कहानी है जिसमें एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा एक रॉ एजेंट के रोल में नजर आने वाले है। फिल्म मिशन मजनू में वो पाकिस्तानी धरती पर एक गुप्त ऑपरेशन का नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगे। इसी के साथ ये भी बता दें कि, फिल्म मिशन मजनू एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है।
/mayapuri/media/post_attachments/bfbc6af3208d118f2f13e9fed5edd69caac1a73e3bd56e2dd4e3b708c53503ad.png)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)