/mayapuri/media/post_banners/779923e49eb935dde2b2539e5f544ccec4a5ac45378997160c74c108b3050970.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम बॉलीवुड की बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार है। साथ ही कंगना रनौत को कंट्रोवर्सी क्वीन नाम से भी जाना जाता है। कंगना अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में छाई रहती है। वहीं अब कंगना रनौत अपने नए शो ‘लॉक अप’ के चलते काफी चर्चा में है। इसी बीच कंगना रनौत अपने शो लॉक अप के प्रमोशनल इवेंट पर पहुंची।
/mayapuri/media/post_attachments/b93d6a638ca99017b1428fec4a9bf067b9ac4df5e823b4d3703c63bb5d13d725.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c49f52d2786af932368764a44f86088ec1fa36aa6789e2625e0ff40811faf4b2.jpg)
आपको बता दें कि, कंगना रनौत जल्द ही बतौर शो की होस्ट बनकर अपना जलवा बिखेरने वाली है। जानी-मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ मिलकर एक नया शो 'लॉक अप' लेकर आ रही हैं। वहीं इस शो का शानदार प्रीमियर हुआ है जिसमें एकता और कंगना दोनों ही पहुची थी। शो के इस प्रीमियर के दौरान एकता और कंगना से प्रैस कर्मियों ने बहुत से सवाल पूछे। जिसका दोनो ने बखूबी जवाह दिया।
/mayapuri/media/post_attachments/c8c7b9ff1fe73bce552c64421b2e309edc5df5335271332bf0db21e80ab951ef.jpg)
वहीं एक पत्रकार ने कंगना से सवाल किया कि, आप पहली बार एक शो को होस्ट करने जा रही है, तो क्या आपने सलमान खान या अमिताभ बच्चन से इंस्पिरेशन ली है। पत्रकार के इस प्रश्न के जवाब में कंगना कहती है कि, मैं किसी से इंस्पिरेशन नही लेती लोग मुझसे इंस्पिरेशन लेते है। वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत के इस जवाब से महफ़िल लूटती नजर आई थी।
/mayapuri/media/post_attachments/32c629f7e5f5bcadeb2185f8e4599984dc11d07b2ffdf733de71dc54a134b1e6.jpg)
इसी के साथ एकती कपूर ने शो के बारें में कहा, कि ये शो काफी कॉन्ट्रोवर्शियल होने वाला है और ऐसा शो पहले कभी किसी ने नहीं देखा होगा। वहीं ये शो ये वेब रियलिटी शो ऑल्ट बालाजी एप पर स्ट्रीम होगा। जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)