Advertisment

Review Gangubai Kathiawadi: गंगूबाई काठियावाड़ी एक पारिवारिक फिल्म है जिसमे कोई भी भदा सीन नहीं है

Review Gangubai Kathiawadi: गंगूबाई काठियावाड़ी एक पारिवारिक फिल्म है जिसमे कोई भी भदा सीन नहीं है
New Update

रेटिंग–  4.5/5 stars

-यश कुमार

काफी लम्बे इन्तेज़र के बाद और कोरोना से जंग जीतने के बाद आखिर कार आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है जिसका सभी लोगों को काफी वक़्त से इंतज़ार था।

publive-image

गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी असल घटनाओ के उप्पर आधारित है जिसमे गंगूबाई का किरदार निभाया है अभिनेत्री आलिया भट्ट ने और इस फिल्म में उनके साथ नज़र आएं हैं अभिनेता अजय देवगन, सीमा पाहवा, विजय राज़ और शांतनु माहेश्वरी साथ ही इस फिल्म के निर्माता हैं संजय लीला भंसाली।

publive-image

गंगूबाई का बचपन में नाम गंगा होता है जो की गुजरात के शहर काठियावाड़ी में रहती है और फिल्मों में काम करने के इरादे से गंगा काठियावाड़ी में अपने परिवार को छोड़ अपने आशिक़ रमणीक के साथ मुंबई आ जाती है जहाँ पर रमणीक गंगा को 1000 रूपए में मुंबई के कमाठीपुरा में कोठा चलाने वाली अपनी मासी को बेच देता हैं जिसका किरदार निभाया है सीमा पाहवा ने जो की गंगा को ज़बरदस्ती एक वैश्या बना देती है जिसके बाद गंगा अपना सब कुछ हार जाती है और उस दिन जनम होता है गंगूबाई का जिसको प्यार से लोग गंगू बुलाते हैं जो की कमाठीपुरा में काम करने वाली एक वैश्या होती है जिसके हज़ारों चाहने वाले हैं।

publive-image

और अपनी बढ़ती उम्र के साथ गंगू और भी ज़्यादा सख्त हो जाती है और अपने साथ काम करने वाली हर वैश्या का गंगू अछि तरह से ख्याल रखती है, और वहीँ गंगू का एक ही सपना होता है की हर वैश्या को भी समाज में बराबर की इज़्ज़त और हक़ मिले और हर वैश्या भी अपना जीवन सुखी से जी सके जिसके लिए गंगू उन सभी वैश्याओं की नेता बनती हैं तो अब क्या गंगू सभी वैश्याओं को अपनी इज़्ज़त और हक़ दिला पाएंगी या नहीं ये आपको इस फिल्म को देखने के बाद ही पता लगेगा

publive-image

फिल्म की कहानी एकदम नई है और सत्य घटनाओ से प्रेरित है वहीँ इस फिल्म में मुखिया रोल में आलिया भट्ट ने अपने पूरे फिल्मी करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है और आलिया भट्ट गंगू के रोल में बेहद ज़बरदस्त लगी हैं और जो दर्द गंगू की आँखों में दीखता है उसे आलिया भट्ट ने बहुत ही अच्छे से पेश किया है जिसके लिए आलिया को पूरे नंबर मिलना चाहिए। फिल्म के पहले सीन से लेके फिल्म के आखरी सीन तक जब जब गंगू स्क्रीन पर आती है वो लोगों का दिल छू लेती है। इसके आलावा फिल्म में एक छोटे से रोल में नज़र आये हैं अजय देवगन भी जो की लाला का किरदार निभा रहे हैं, लाला मुंबई शहर का एक बहुत बड़ा गुंडा है जो की अपने उसूलों के लिए जाना जाता है और ज़िन्दगी गंगू को उस मोड़ पर ले आती है जब उसका सामना लाला से होता है और लाला गंगू को अपनी छोटी बेहेन मानता है।

publive-image

publive-image

कैसे? ये आपको फिल्म देख के पता लगेगा। वहीँ विजय राज़ इस फिल्म में रज़िया बाई का किरदार निभा रहे हैं जो की कमाठीपुरा की अध्यक्ष होती है और गंगू की सबसे बड़ी दुश्मन, और वहीँ शांतनु माहेश्वरी जो की अफ़सान का किरदार निभा रहे हैं जो की गंगू के चाहने वाले होते हैं और उनसे बेहद प्यार करते है और इन सभी किरदारों ने भी अपना काम काफी अच्छे तरीके से किया है जो की आपको देखने में काफी अच्छा लगने वाला है, अजय देवगन लाला के किरदार में जब भी सामने आएंगे लोगों को पसंद आएगे, वहीँ गंगू और अफ़सान का रोमांस भी फिल्म में काफी अच्छे तरीके से दर्शाया गया है।

publive-image

फिल्म की कहानी और किरदार जितने अच्छे हैं फिल्म के गाने और फिल्म को जिस ख़ूबसूरती के साथ पेश किया गया है वो भी देखने में काफी अच्छा लगता है जिसका पूरा श्रेय जाता है फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली को जिन्होंने इस फिल्म के अंदर जान डाली है। कमाठीपुरा को इतने बेहतरीन तरीके से दिखाने के लिए संजय लीला भंसाली को दात देनी बनती है।

गंगूबाई काठियावाड़ी एक पारिवारिक फिल्म है जिसमे कोई भी भदा सीन नहीं है लेकिन फिल्म के कुछ बोल ऐसे है जिनको छोटे बच्चों के साथ ना ही देखा जाए तो बेहतर है, लेकिन ये एक पूरी पैसा वसूल फिल्म है जिसे लोग ज़रूर पसंद करेंगे।

publive-image

#Gangubai Kathiawadi #Gangubai Kathiawadi is a family film #Review Gangubai Kathiawadi
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe