Advertisment

Richa Chadha और Ali Fazal ने अपनी शादी में मेहमानों के सामने 'no phone policy' की शर्त नहीं रखी

author-image
By Sulena Majumdar Arora
Richa Chadha and Ali Fazal didn't put 'no phone policy' condition in front of guests at their wedding
New Update

ऋचा चड्ढा Richa Chadha और अली फज़ल  Ali Fazal एक ऐसे कपल हैं जो पारंपरिक और भेड़ चाल जैसे कुछ भी करना पसंद नहीं करते हैं और हमेशा कुछ अलग करने में लगे रहते हैं. ये दो खूबसूरत एक्टर्स की शादी की तैयारी इस समय ज़ोरो पर है और जो कुछ भी देखा जा रहा है, उनके निमंत्रण कार्ड सहित, शादी समारोह के लिए कई विचित्र, अनोखी बातें देखी जा रही है. ज्यादातर स्टार्स जैसे प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट की शादी में मेहमानों को उनके सेल फोन को साथ लेकर विवाह स्थल पर एंट्री की मनाही थी ताकि उनकी शादी की फोटो लीक ना ही.

लेकिन हमेशा लीक से हटकर अपना जीवन जीने वाले रिचा चड्ढा Richa Chadha और अली फ़ज़ल  Ali Fazal ने अब अपने विवाह समारोहों में “नो फोन पॉलिसी” के साथ ना जाने का फैसला किया है. इसका कारण यह है कि वे चाहते हैं कि फंक्शन्स का मूड मज़ेदार और आनन्द पूर्ण रहे और वे चाहते हैं कि उनके मेहमान ज़्यादा से ज़्यादा आराम से रहें और अच्छा समय बिताए. उनके निमंत्रण पत्र में कहा गया है कि “अपने फोन छोड़ो और आनंद लो . इस पल को कैमरे में कैद करने की चिंता न करें. इसे वास्तविक समय में कैप्चर करें.” रिचा और अली को दृढ़ता से लगता है कि जब लोग अपने आप पर प्रतिबंध नहीं लगाते हैं तो वे अधिक सहजता से रह सकते हैं. वे चाहते हैं कि लोगों के पास उनके फोन हों लेकिन फिर भी अपनी मर्जी से इसका गलत इस्तमाल ना करते हुए अपना समय अच्छे से बिताए.

#Richa Chadha #Ali Fazal #richa chadha and ali fazal #richa chadha and ali fazal images #Richa Chadha and Ali Fazal Marriage
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe