Advertisment

'स्मार्ट जोड़ी' शो की कंटेस्टेंट ऋतू राठी ने शेयर किया कैसे बचपन में हुई छेड़छाड़ का उन्होंने दिया था करारा जवाब, जानें

'स्मार्ट जोड़ी' शो की कंटेस्टेंट ऋतू राठी ने शेयर किया कैसे बचपन में हुई छेड़छाड़ का उन्होंने दिया था करारा जवाब, जानें
New Update

स्टार प्लस हमेशा से अपने बेहतरीन कंटेंट से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा है फिर चाहे वो फिक्शन हों या नॉन- फिक्शन शो हो दर्शकों के चहीते रियलटी शो 'स्मार्ट जोड़ी' शो को दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है साथ ही उन्हें अपने चहीते कलाकारों से जुड़े कई सुने अनसुने सवालों का जवाब भी मिल रहा है। ख़ास बात यह है कि शो में इस वक्त यूट्यूब व्लॉगर गौरव तनेजा और पायलेट ऋतू राठी की जोड़ी को बहुत पसंद किया जा रहा है। ऋतू से हुई एक ख़ास बातचीत में उन्होंने अपने बचपन से जुड़ा एक किस्सा अपने फैन्स से शेयर किया और बताया कि कैसे चौथी क्लास में उनके साथ एक लड़के ने छेड़खानी की थी और कैसे उन्होंने इसके खिलाफ आवाज़ उठाई। इस किस्से को बताते हुए उन्होंने दर्शकों और फैन्स को समाज में हो रही गलत चीजों के खिलाफ लड़ने और अपने बच्चों को गुड टच और बैड टच सीखाने की बात कही।

publive-image

इस किस्से के बारे में अधिक जानकारी देते हुए ऋतू राठी बताती हैं, 'ये किस्सा तब का है जब मैं कक्षा 4 में थी और मेरी क्लास में एक गौरव नाम का लड़का था जो हमेशा आकर मेरी आगे वाली बेंच पर बैठता था और उस वक्त लकड़ी की बेंच हुआ करती थी जिसमें पीछे की तरफ जगह खुली हुआ करती थी, जहाँ से वो लड़का क्लास के दौरान अपने हाथ पीछे से निकालकर मेरे पैर टच किया करता था और हर दिन के साथ उसकी हिम्मत बढ़ती जाती थी। मै उस दौरान ट्यूशन भी जाती थी आते, जाते, पढ़ते वक्त मेरे दिमाग में वही चीजें चलती थीं और मैं बहुत सहम गई थी कि घर में इस बात को कैसे बताऊ ताकि लोग मुझे गलत न समझे। इन सब में चार दिन बीत गए और मैंने हिम्मत जुटाई कि अब उसे जवाब दूंगी और जैसे ही उसदिन हमारी स्कूल छूटी मैंने सीढ़ियों से उतरते वक्त उसे आवाज़ दी और जैसे वो पलटकर देखा मैंने उसे जोर से तीन से चार थप्पड़ खींचकर लगा दिए और वहां से भाग गई और जब दुसरे दिन स्कूल जाते वक्त मैं बहुत घबराई हुई थी कि वो अब मेरे साथ क्या करेगा पर, हुआ यूँ कि खुद वो मुझसे नज़रें चुराने लगा। जैसे मैं पहले उससे छुपती थी अब वो मुझसे छुपने लगा था।'

publive-image

उन्होंने आगे बताया, 'उस दिन मुझे यह समझ में आया कि जीवन में कई बार हमें कुछ समस्याएं बहुत कठिन लगती हैं, लेकिन जब आप उनका सामना करते हो तो आप उस लड़ाई को वहीं जीत जाते हो। इसलिए मैं हमेशा अपनी बेटी को गुड और बैड टच सिखाती हूँ ताकि वो ऐसी किसी भी परिस्थिति में घबराएं नहीं और खुलकर बात करें।'

ऐसे में ऋतू कि इस हिम्मत को देखते हुए उन्हें सलाम! और ऐसी कई इंट्रेस्टिंग बातें जानने के लिए देखते रहिए 'स्मार्ट जोड़ी' शो हर रविवार, रात 8 बजे केवल स्टार प्लस पर।

#Smart Jodi #Ritu Tanjea #tv show Smart Jodi
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe