/mayapuri/media/post_banners/823f466bbe340c310d4dd99d1b30cd4f0c8241a8618369a65ce582bcf4ea1a97.jpg)
सोनी लिव की वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' के निर्देशक अभय पन्नू का नाम जीक्यू (GQ) के सर्वेक्षण 2022 सम्पन होने के पश्चात 30 मोस्ट इंफ्लूइंशल यंग इंडियंस की सूची में शामिल किया गया है। इस सूची में सारा अली खान, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, शुभमन गिल, पी वी सिंधु और भी कई प्रभावशाली लोगों के नाम शामिल हैं। विदित हो कि पथ-प्रदर्शक भौतिकविदों होमी भाभा और विक्रम साराभाई की उपेक्षित विरासतों पर आधारित 'रॉकेट बॉयज़' बनाने में अभय पन्नू को काफी समय लगा था।
/mayapuri/media/post_attachments/fbc032586273c31debacbe948f56e4e09062d405df1a10ca6faf985b8705dc45.jpg)
अभय पन्नू द्वारा निर्देशित रॉकेट बॉयज़, सिद्धार्थ रॉय कपूर (रॉय कपूर फिल्म्स) और मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी (एमे एंटरटेनमेंट) द्वारा निर्मित है। 'रॉकेट बॉयज़' का दूसरा सीज़न अगले साल रिलीज़ होगा और साजिश के सिद्धांतों की खुलासा करते हुए आगे बढ़ेगा, जिसका पहले सीज़न में केवल संक्षेप में उल्लेख किया गया था।
/mayapuri/media/post_attachments/66001988e8aedf7453d295b4165bf7e04837e49b1221a9b86d0e99823baa3e12.jpg)
प्रस्तुति: काली दास पाण्डेय
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)