RRR review: ज़बरदस्त एक्शन और रोमांच से भरपूर है राजामौली की “आर आर आर” By Mayapuri Desk 25 Mar 2022 in गपशप New Update Follow Us शेयर - यश कुमार रेटिंग- 4.5 stars कोरोना वायरस से एक लम्बी जंग लड़ने के बाद आखिर कार साल 2022 की सबसे बड़ी फिल्म 'आर आर आर' आज 25 मार्च को आखिरकार सिनेमा घरों में लग चुकी है जिसका सभी लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतज़ार था। धुआंदार एक्शन सीन, रोमांचक कहानी, ज़बरदस्त एक्टिंग और बेहद दमदार निर्देशक फिल्म आर.आर.आर को एक कमाल की फिल्म बनाते हैं। एस एस राजामौली जिन्होंने इससे पहले भारत की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली का निर्देशक किया था अब ले आये हैं एक और बड़े बजट की फिल्म आर आर आर को। इस फिल्म की मुखिया भूमिका में हमे नज़र आये हैं राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट और ये फिल्म तकरीबन 3 घंटे लम्बी फिल्म है लेकिन कमाल की बात है की इतनी लम्बी होने के बावजूद ये फिल्म आपका ध्यान बिलकुल भी स्क्रीन से भटकने नहीं देती है। फिल्म में 1920 का दशक दिखाया गया है जिस वक़्त भारत में अंग्रेज़ों का साशन था और अंग्रेज भारतियों को अपने ग़ुलाम समझ के उनके उप्पर ज़ुल्म ढाते थे और ऐसे में ही अंग्रेज़ों के किंग स्कॉट गाँव में रहने वाले कबीले 'गोन्ढो' की बच्ची को अपने साथ ज़बरदस्ती ले आते हैं लेकिन उन अंग्रेज को ये पता नहीं होता की उन गोन्ढो का एक गडरिया होता है जो की उनकी रक्षा करता है और उन्हें बचाने के लिए किसी की जान भी ले सकता है, और अब उस छोटी सी बच्ची को बचाने के लिए आता है 'भीम' (जिसका किरदार निभाया है जूनियर एनटीआर ने) जो की एक गडरिया होता है और इस बात का अंदेशा अंग्रेजी सरकार को हो जाता है की वह उन्हें मारने आ रहा है और इसी के चलते अंग्रेजी सरकार सभी पुलिस अफसरों को ये ऑफर देते है की जो भी उस गडरिये को ज़िंदा पकड़ के लाएगा उसे एक बहुत बड़ा इनाम दिया जाएगा और उसके चलते अंग्रेज़ों के वफादार अफसर 'राम' (जिसका किरदार निभाया है राम चरण ने) ये कसम खाते हैं की अब वो खुद ही उस गडरिये को पकड़ कर अंग्रेजी हुकूमत के सामने पेश करेंगे। तो क्या अब राम, भीम को पकड़ने में सफल हो पाएगा या फिर क्या भीम अंग्रेज़ों को ख़त्म करके उस बच्ची को बचाने में सफल होगा? और वो क्या चीज़ है जिसकी वजह से राम एक हिंदुस्तानी होने के बावजूद अंग्रेज़ों के इतने वफादार हैं? ये सारी बातें आपको पता चलेगी इस फिल्म को देखने के बाद ही। आर आर आर फिल्म एक काफी लम्बी फिल्म है लेकिन जिस तरीके से इस फिल्म के निर्देशक राजामौली ने इस फिल्म को पेश किया है ये फिल्म लोगों का ध्यान कहीं पर भी भटकने नहीं देती है और अपनी कहानी को काफी अच्छे तरीके से चलाती है। फिल्म में दोस्ती, दुश्मनी, प्यार और देशभक्ति सब कुछ बराबर मात्रा में देखने को मिलेगा जो की इस फिल्म को और भी ज़्यादा मनोरंजक बनाता है। लेकिन जो चीज़ इस फिल्म को और भी ज़्यादा मज़ेदार बनाती है वो है इस फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और इसके VFX, जिस बेहतरीन तरीके से इस फिल्म को शूट किया गया है हर एक सीन में मानो जान डाल देता है और फिल्म में दिखाए गए एक्शन सीन में भी कैमरा और VFX का बेहद लाजवाब काम देखने को मिला है। फिल्म एक्शन से भरपूर है और हर एक एक्शन सीन को बखूबी तरीके से दिखाया गया है जिसपे जनता सीटी मारने को मजबूर भी हो जाएगी। इसके आलावा एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन समेत जितने भी कलाकार इस फील्म में देखने को मिले है सभी ने अपना काम काफी अच्छे तरीके से किया है। हालांकि आलिया भट्ट और अजय देवगन इस फिल्म में सिर्फ कुछ ही देर के लिए दिखाई दिए है लेकिन उनके रोल काफी दमदार है। वहीँ एक्टिंग और एक्शन के आलावा फिल्म के गाने भी अच्छे हैं और दिल बेहलाए रखते हैं। 'आर आर आर' एक बेहद दमदार फिल्म है जिसे हर कोई अपने पूरे परिवार के साथ देख सकता है #RRR #rrr review हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article