/mayapuri/media/post_banners/0e3989b7aeb595085120ae1986aa5585da5a09e1f083d6352055d8040e3df729.jpg)
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली काफी सुर्खियां बटोरती है। वहीं 5 अप्रैल के दिन रूपाली ने अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर पति और बेटे रुद्रांश के साथ श्री मुक्तेश्वर मंदिर के दर्शन किए है। इसी के साथ पैपराजी ने उन्हें मंदिर में स्पॉट भी किया है और उन्होंने मीडिया से इस दौरान बातचीत भी की है।
/mayapuri/media/post_attachments/91f8fa4327e5dc746ec88ad10525d2ab9370dd70798d9bdb761a9c50cfad569c.jpg)
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस रूपाली गांगुली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो मंदिर के दर्शन करती हुई दिखाई दे रही है साथ ही इस दौरान उन्होंने सूट पहना है जिसमें वो काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है। साथ ही एक्ट्रेस मंदिर से बाहर आने के बाद अपने फैंस के साथ सेल्फी क्लिक करवाती भी नजर आ रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/f9d8878568f67b7fe546d6fee93971fdf8b0551323b59df758f2562f3f85bc13.jpg)
एक्ट्रेस को मीडिया कर्मियों ने बर्थडे विश किया और बातचीत भी की है। मीडिया ने एक्ट्रेस से उनके बर्थडे सैलिब्रेशल को लेकर सवाल किया, जिस पर एक्ट्रेस ने कहा- पिछले दो साल से मैं अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं कर पाईं थी क्योंकि पिछले साल कोविड था और उसके पिछले साल कोविड लॉकडाउन लगा था। अब दो साल बाद मेरा बर्थडे सेलिब्रेशन होगा। मैं आज सुबह 7 बजे ही शूट करके वापिस आ गई थी, बेटे रूद्रांश का आज मराठी पेपर था।
/mayapuri/media/post_attachments/5dc5738f131116711f68c4d2873b7f9a12782770d454ecdd856650fbf3500321.jpg)
वहीं मीडिया कर्मियों एक्ट्रेस से पूछा की आपके बर्थडे मे क्या स्पेशल होने वाला है, जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा- आज मैं अपना पूरा समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहती हूं, क्योंकि हम बाकी सबके लिए समय निकाल लेते है, लेकिन परिवार के लिए समय नही मिलता है। वहीं एक्ट्रेस से उनके शो अनुपमा के बारे में भी सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा कि, राइटर ने ये शो कमाल का लिखा है। अनुपमा एक शो नही बल्कि एक इमोशन है। इससे महिलाओं को काफी बढ़ावा मिला है।
/mayapuri/media/post_attachments/561f1d64a26a9acae9b1a1f89bb5a9aafb639a04434e308e40c83331adb4f3a7.jpg)
इसी के साथ अनुपमा यानी रूपाली गांगुली ने एक मैसेज भी दिया है। अपने मैसेज मे उन्होंने कहा- हर एक इंसान को अपनी जिंदगी जीने का और दोबारा से शादी करने का हक है, साथ ही हर औरत को अपनी जिंदगी फिर से शुरू करने का हक होता है और एक औरत भी दोबारा शादी कर सकती है। साथ ही एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने अपने फैंस को धन्यवाद कहा है, और बोला- फैंस का प्यार सराखों पर है। आज हम जिस मुकाम पर है वो केवल फैंस के कारण ही है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)