Advertisment

सोनी टीवी के 'जगन्नाथ और पूर्वी की दोस्ती अनोखी' में वरिष्ठ एक्टर राजेंद्र गुप्ता के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं साहिल फुल

सोनी टीवी के 'जगन्नाथ और पूर्वी की दोस्ती अनोखी' में वरिष्ठ एक्टर राजेंद्र गुप्ता के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं साहिल फुल
New Update

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का 'जगन्नाथ और पूर्वी की दोस्ती अनोखी' अपनी दिल छू लेने वाली कहानी के साथ उन बहुमूल्य रिश्तों के प्रति एक नया नजरिया दिखा रहा है, जो हमारी जिंदगी में सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। जिंदगी की झलक दिखाता यह ड्रामा अपने दर्शकों को एक बुज़ुर्ग इंसान जगन्नाथ मिश्रा (राजेंद्र गुप्ता) के दिलचस्प सफर पर ले जाता है, जिन्हें एक अजनबी से दोस्त बनी युवा लड़की पूर्वी (इस्मीत कोहली) के जरिए अपनी ज़िंदगी का खोया मकसद मिलता है। जहां दोनों दुनिया के अलग-अलग अनुभवों से गुजरते हैं और आपस में खट्टे-मीठे और सख्त रिश्तों का अनुभव करते हैं, वहीं यह शो इंसानी भावनाओं को बड़े करीब से दर्शाता है। एक दूसरे से बिल्कुल अलग इन दो इंसानों की दोस्ती में एक महत्वपूर्ण किरदार होगा काशी, जिसका रोल टैलेंटेड एक्टर से प्रोड्यूसर बने साहिल फुल निभा रहे हैं।

publive-image

साहिल फुल ने पर्दे पर अपनी अलग-अलग भूमिकाओं के जरिए काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है, और एक बार फिर यह एक्टर अपने नए अवतार में दर्शकों को इम्प्रेस करने के लिए तैयार हैं। उनका किरदार काशी एक अनाथ है, और पेशे से एक टूर गाइड है। लेकिन उसे कभी अपने अनाथ होने का एहसास नहीं हुआ, क्योंकि उसे जगन्नाथ और कुसुम मिश्रा से बहुत प्यार मिला, जिन्होंने उसे अपने बच्चे की तरह पाला। काशी बड़ा खुशमिजाज इंसान है और हमेशा सबकी मदद करने के लिए तैयार रहता है, और इसीलिए लोग उसे 'बनारस का रॉबिनहुड' कहकर बुलाते हैं। वो जगन्नाथ और कुसुम से बहुत प्यार करता है और उनके लिए किसी भी हद तक जा सकता है, लेकिन वो जगन्नाथ को चिढ़ाने का भी कोई मौका नहीं छोड़ता और प्यार से उन्हें 'खडूस' बुलाता है।

publive-image

काशी एक सीधा-सादा और प्यारा लड़का है, जिसके लिए उसके मास्टर जी और अम्मा ही सबकुछ हैं। उसके लिए उन दोनों की खुशी सबसे जरूरी है क्योंकि उन्होंने कभी उसे यह एहसास नहीं दिलाया कि वो गैर है। काशी बड़ा मददगार और नेकदिल इंसान है। वो पेशे से एक टूरिस्ट गाइड है, और अपना गुजारा करने के लिए कड़ी मेहनत करता है। उसने जिंदगी में बहुत कुछ देखा है और इसलिए वो अपनी उम्र से ज्यादा समझदार है और उसके दिल में विनम्रता और अच्छाई है। मुझे लगता है कि काशी का किरदार बड़ी खूबसूरती से गढ़ा गया है और आगे भी वो इस कहानी में महत्वपूर्ण किरदार निभाएगा। यह कोई आम शो नहीं है, बल्कि एक अलग शो है और मुझे खुशी है कि मुझे इतनी शानदार टीम के साथ काम करने का मौका मिला, जिन्होंने इतनी खूबसूरत कहानी तैयार की जो दिलों को छू जाती है। मैं इस शो का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं।'

देखिए 'जगन्नाथ और पूर्वी की दोस्ती अनोखी', हर सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजेसिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!

#Rajendra Gupta #Jagannath Aur Purvi Ki Dosti Anokhi #Rajendra Gupta in SET #Sahil Phull
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe