Advertisment

वेब-सीरीज 'फाडू' में नज़र आएगी सैयामी खेर

New Update
वेब-सीरीज 'फाडू' में नज़र आएगी सैयामी खेर

भारतीय सिनेजगत की चर्चित फिल्मकार अश्विनी अय्यर तिवारी के द्वारा सोनी लिव के सहयोग से डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए बनाई जा रही वेब-सीरीज 'फाडू' में अभिनेत्री सैयामी खेर तेज तर्रार युवती मंजिरी की भूमिका में नज़र आएंगी। आज के प्रयोगात्मक दौर में अश्विनी अय्यर तिवारी को मानवीय संवेदनाओं से जुड़ी हृदयस्पर्शी सम्मोहक कहानियों को सेल्युलाइड के कैनवास पर चित्रित करने में माहिर फिल्मकार के रूप में जाना जाता है।

Advertisment

publive-image

'नील बटे सन्नाटा', 'बरेली की बर्फी' और 'पंगा' जैसी शानदार फिल्मों की निर्देशिका अश्विनी अय्यर तिवारी ने हाल ही में अपना पहला उपन्यास मैपिंग लव लॉन्च भी किया है। उनकी खेल-आधारित श्रृंखला, ब्रेक प्वाइंट को आलोचकों और दर्शकों से काफी सराहना मिली है। अब वो फिल्म प्रोडक्शन हाउस सोनी लिव के साथ अपनी नवीनतम प्रोजेक्ट 'फाडू' को  डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी में लगी हुई हैं। इस वेब सीरीज की शूटिंग जारी है।

publive-image

अभिनेत्री सैयामी खेर को इस शो से काफी उम्मीद है। इस शो के अलावा सैयामी खेर ताहिरा कश्यप की अपकमिंग फिल्म 'शर्माजी की बेटी' में नजर आने वाली है  तथा 'न्यू सीजन  ब्रीद : इनटू द शैडो' और आनंद देवरकोंडा के साथ 'हाईवे' में भी दिखाई देंगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
Advertisment
Latest Stories