/mayapuri/media/post_banners/1f63eb1f9f72e0b94ee2207c1e96bf44ed44258314c8fcd09e956f81d6809a15.jpg)
Sajal aly Pakistani actress love Aryan khan : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली (sajal Aly)का दिल आ गया है. आर्यन खान के चाहने वालों की कमी नही हैं. फिलहाल अभी वो बॉलीवुड में डेब्यू नहीं कर रहे हैं. फिलहाल उन्होंने ‘द लॉयन किंग’ में उनकी सिंबा के कैरेक्टर में सिर्फ आवाज ही सुनने को मिली है.
सजल अली (sajal Aly) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर किया है इस स्टोरी में आर्यन खान की एक फोटो के साथ दिल वाला इमोजी शेयर किया है. साथ ही उन्होंने शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल का हवाएं गाना भी लगाया है. ये सब काफी रोमांटिक है. साफ है कि सजल को आर्यन खान बहुत पसंद हैं
/mayapuri/media/post_attachments/e60d4cb039fccdba12236b3f0e984d366bb881015cde9ae48a2681e7fe89619e.jpg)
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आर्यन खान पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली का दिल आ गया है और अफवाहें उर्र रही है की सजल अली को आर्यन खान से प्यार हो गया है. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट की खूब चर्चा की जा रही है. सजल के बारे में बता दें कि उन्होंने श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ में उनकी बेटी का रोल किया था.
आपको बात दें कि आर्यन खान (Aryan Khan)फिलहाल बॉलीवुड में एक्टिंग डेब्यू नहीं करने वाले है. एक मीडिया रिपोर्ट आई थी जिसके मुताबिक आर्यन इन दिनों एक वेब सीरीज लिख रहे हैं. ये एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है. इसमें अभी दो महीनें और लगेंगे. और उम्मीद है कि इस सीरीज पर इस साल के आखिर तक काम शुरू हो जाएगा. पर इस बात का कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है.
आर्यन खान भले ही वेब सीरीज से अपना काम शुरू कर रहे हैं लेकिन फैंस तो उन्हें एक्टिंग में देखना चाहते हैं. यह तो वक्त ही बताएगा आर्यन आने वाले समय में हमें किस रूप में दिखाई देंगे.
टेलीविजन की ताजा खबरों के लिए मायापुरी के साथ बने रहें.
/mayapuri/media/post_attachments/a8f490ecb7cde57cabc43c96ead865d45c30cc44b3b2bdb445725bd174af9309.jpeg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)