/mayapuri/media/post_banners/2895cad1f57d35d1047bce91a6eedcde0e9682bd9afabe14fa733e96f53e306b.jpg)
बॉलीवुड के 'दबंग खान’ यानी सलमान खान अक्सर किस न किसी बात को लेकर चर्चा में रहते है। वहीं सलमान खान और कंट्रोवर्सी का भी काफी पुराना नाता है। इसी बीच सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में सलमान अलग-अलग लुक में नजर आ रहे थें।
/mayapuri/media/post_attachments/f7a834bd90c1b0d0686f207f1a3a75fb5d6803f4670d798f1cae498632140212.jpg)
आपको बता दें कि, सलमान खान के इस पोस्ट के सामने आने के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे और उनसे लगातार इस लुक के बारें में जानना चाह रहे थें। वहीं अब सलमान ने अपने फैंस को उनके सवालों का जवाब दे दिया है। एक्टर सलमान खान ने अपने अपकमिंग सॉन्ग का टीजर रिलीज कर दिया है। सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने सॉन्ग 'मैं चला' का टीजर शेयर किया है।
वहीं फैंस इस टीजर को काफी पसंद कर रहे है। साथ ही इस टीजर को देखने के बाद से ही फैंस की सॉन्ग को देखने की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। वहीं सलमान खान इस टीजर को शेयर करते हुए लिखा- 'खुद को मैं चला की रोमांटिक ट्यून पर झूमने दो। टीजर रिलीज हो गया है और गाना कल 22 जनवरी को रिलीज होगा। इसी के साथ इस टीजर में सलमान का लुक देखने लायक है।
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)