/mayapuri/media/post_banners/5f94d15956df5dbc006aeb719f25cd7dd1248919ff8ff92a28b7b9f3c9dbe8c0.jpg)
मच अवेटेड फिल्म केजीएफ 2 ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धमाका कर दिया। फिल्म काफी सुपऱडुपर हिट गई है साथ ही इस फिल्म ने एक बार फिर से लोगों का दिल जीत लिया है। वहीं फिल्म में एरक्टर यश, रविना टंडन और संजय दत्त लीड रोल मे है। इसी बीच अब एक्टर संजय दत्त ने फिल्म केजीएफ 2 को लेकर सोशल मीडिया पर एक नोट लिखा है।
आपको बता दें कि, संजय दत्त ने अपने नोट में लिखा- मैं हर बार एक ऐसी फिल्म की तलाश करता हूं, जो मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाले, 'केजीएफ चैप्टर 2' मेरे लिए एक ऐसी फिल्म थी, जिसने मुझे मेरी क्षमता की याद दिलाई है और इसके बारे में कुछ ऐसा महसूस हुआ कि मैं कह सकता था मुझे बहुत मजा आया है। संजय दत्त ने आगे कहा- मैने इल फिल्म में अधीरा की भूमिका निभाई है और इसका श्रेय निर्देशक नील को जाता है, मै अपने प्रशंसकों, शुभचिंतकों और परिवार का हमेशा समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं।
वहीं एक्टर संजय दत्ता का ये पोस्ट काफी लाइक किया जा रहा है। साथ ही नोट से एक्टर की इस फिल्म से जुड़ी फिलींग्स भी नजर आ रही है।