/mayapuri/media/post_banners/4a1420adc82e0fdd50d4a27fef9dedf4387d2585bd983a0cc180fb2348d5afd2.jpg)
अभिनेता साकिब सलीम हालही में वर्ल्ड कप जीत 1983 पर आधारित फिल्म ८३ में मोहिन्दर अमरनाथ की भूमिका में नजर आये. अपने कमाल के अभिनय से साकिब ने दर्शको का ही नहीं बल्कि मोहिंदर अमरनाथ का भी दिल जित लिया. इस फिल्म के किरदार के लिए साकिब ने बहुत कड़ी मेहनत की थी जिसके लिए उन्होंने कुछ महीनो तक जिम से नाता भी तोड़ लिया था और लगभग ११ किलो वजन घटाया.
हालांकि कि साकिब को जिम से बेहद लगाव है, फिल्म के बाद वो फिर से अपने शरीर पर काम करने लगे और उन्होंने फिर से एक बार कमाल की जिम वाली बॉडी बना ली जिसे आप इस फोटो के माध्यम से देख सकते है. बीते दिन उन्होंने अपनी एक बिना शर्ट की फोटो अपने शोसल मीडिया पर शेयर किये जिसमे वो काले रंग की पजामा पहने हुए है. इस फोटो ज पर उनके प्रशंषक उनके जमकर तारीफ़ कर रहे है.