/mayapuri/media/post_banners/8a76970075ebe6f3628a70064faf2d94b446f65858d336c59569f9853eed635b.png)
करण जौहर के फ़ेमस चैट शो 'कॉफ़ी विद करण' की शुरुआत हो गई है. शो के पहले एपिसोड में हमने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को देखा। वहीं अब Karan Johar ने शो के दूसरे एपिसोड की झलकियां भी शेयर कर दी है.
/mayapuri/media/post_attachments/92d3aeb7b018dac245819092cf94ff065af2e737549aef6b4cd78e72719b6094.png)
इस बार शो पर करण जौहर के साथ कॉफ़ी पीने सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) पहुंचे हैं. हम सब जानते हैं कि इस शो की खासियत है कि करण बातों बातों में बड़ी ही चालाकी से स्टार्स से उनके राज़ उगलवा लेते हैं, और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ.
/mayapuri/media/post_attachments/4782c67824f3da25a0c2688da235b067931e60aee80277cd02aeb28e5c35ca70.png)
/mayapuri/media/post_attachments/cccbd13a64a7a4b9300e25ae803194d45714f716ba5fcd60f9ed89754703a7c0.png)
शो पर सारा अली खान ने खुलासा किया कि एक्टर विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) उनके क्रश हैं. इस बयान के सामने आते ही सारा लगातार ट्रेंड हो रही हैं.
दरअसल, शो पर करण ने सारा से पूछा कि वो किसे डेट करना चाहती हैं जिसके बाद सारा ने बड़े ही मज़ेदार अंदाज़ में विजय देवराकोंडा का नाम लिया. सारा का ये जवाब सुनकर करण और जाह्नवी कपूर दोनो के ही रिएक्शन देखने लायक थे.
https://www.instagram.com/p/Cf5yva4DzdX/
लेकिन बात बस यहीं खत्म नहीं हुई. अब इसपर विजय देवरकोंडा ने खुद रियेक्ट किया है और उनका रिएक्शन फैंस को और भी ज़्यादा हैरान कर रहा है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विजय देवरकोंडा ने 'कॉफ़ी विद करण' के प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा- 'आई लव जिस अंदाज़ में सारा अली खान आपने देवराकोंडा कहा. ये बहुत ही क्यूट है. जाह्नवी सारा को बिग हग और प्यार भेज रहा हूं.'
/mayapuri/media/post_attachments/09098c909e05edb4e36d214920d297144c0cda6539739549b5257309742beb22.png)
आपको बता दें कि शो के दूसरे एपिसोड का प्रोमो देखने के बाद अब फैंस शो का फुल एपिसोड देखने के लिए और भी ज़्यादा बेसब्र हो गए हैं.
सृष्टि आनंद
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)